ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईराष्ट्रीय लोक अदालत में 633 मामलों का निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 633 मामलों का निपटारा

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मामलों का निपटारा करने के लिए नौ बेंच बनाये गये थे। सभी बेंचों पर अलग-अलग विभागों के मामलों का सुनवाई किया जा...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 633 मामलों का  निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 08 Dec 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मामलों का निपटारा करने के लिए नौ बेंच बनाये गये थे। सभी बेंचों पर अलग-अलग विभागों के मामलों का सुनवाई किया जा रहा था। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार लोक अदालत में 633 मामलों में सुलह कराया गया। आपसी सहमति के आधार पर उपरोक्त मामलों का निपटारा किया गया।

विभिन्न बैंकों तथा अन्य विभागों से बकाया संबंधित तीन करोड़ 34 लाख 56 हजार 367 रूपये का समझौता हुआ। लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा कराने के लिए लोग अलग-अलग बेंचों के पास तैनात थे। करीब 10. 30 बजे के बाद मामलों की सुनवाई शुरू की गयी। विभिन्न बेंचों के न्यायिक पदाधिकारी मामलों की सुनवाई कर रहे थे। अधिवक्तागण न्यायिक पदाधिकारियों को सहयोग कर रहे थे। न्यायालय परिसर भरा हुआ था। लोक अदालत में बिजली से संबधित 12 मामलों में से 6 मामलों का निष्पादन किया गया । इसमें 1 लाख 10 हजार 716 रूपए का समझौता हुआ। वन विभाग के 277 मामलों में से 77 मामले निपटाये गए तथा 1 लाख 43 हजार 900 रूपए का समझौता हुआ।

बीसएनएल के 252 मामले आए जिसमें 7 मामलों का निष्पादन हुआ व 38 हजार 400 रूपए का समझौता हुआ । बैंक से संबधित 14102 मामले आए जिसमें 521 मामले सलटाए गए व 3 करोड़ 28 लाख 78 हजार 871 रूपए का समझौता हुआ । बैंक लोन, बिजली बिल से संबंधित बनाये गये बेंचों पर लोगों की सबसे अधिक भीड़ लगी थी। देर शाम तक न्यायकर्ता अपने-अपने बेंचों पर संबधित विभाग की सुनवाई कर रहे थे। बैंक लोन में समझौता के तहत ऋृण वसूली की प्रक्रिया की जा रही थी। विभिन्न बेंचों पर मामले का समझौता कराने के लिए अधिवक्ता राकेश सिन्हा, मार्सेलियस टुडू , सर्जुन पासवान,पंकज श्रीवास्तव, चंद्रिका पंडित ,अजय कुमार गुप्ता ,संजय कुमार , मरलीधर पांडेय , प्रदीप मंडल आदि सहयोग कर रहे थे। मौके पर अधिवक्ता मुरारी झा , रमाकांत सिंह , देवेन्द्र सिंह , नितेश तिवारी , कुमार शशिशेखर सिन्हा, सीताराम सिंह, शिशिर कुमार दूबे, सुनील कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार पुरैयार, अजय कुमार

सिंह सहित कई अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें