नप सिटी मैनेजर करते हैं प्रताड़ित
जमुई ,निज प्रतिनिधि। नगर परिषद में शहरी आजिविका मिशन के अधीन कार्य करने वाली...

जमुई ,निज प्रतिनिधि। नगर परिषद में शहरी आजिविका मिशन के अधीन कार्य करने वाली महिलाओं ने नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर राहुल देव वर्मन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हरनाहा निवासी चांदनी देवी पति रविन्द्र कुमार समेत कई महिलाओं ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।
कहा कि सीएमएम मौखिक तौर पर परेशान एवं उनलोगों को टॉर्चर कर रहे हैं। महिला चांदनी देवी ने कहा कि वे रैन बसेरा की चेयरमेन हैं। कहा है कि वर्ष 2019 से वे लोग रैन बसेरा की देख-रेख कर रहे हैं। अब सीएमएम राहुल देव वर्मन कहते हैं कि पुराने कर्मी को हंटाकर नए को बहाल करिए। जिनको बहाल करना है उनसे 40 से 50 हजार रुपए तक की राशि लेकर उन्हें दें। ऐसा नहीं करने पर कुछ गलती निकालकर आपलोगों को रैन बसेरा नहीं चलाने देंगें। एक-एक कर सभी को हटा देंगें। आरोप है कि राहुल देव वर्मन ने बिना सम्मान क्षेत्र स्तरीय संगठन की सहमति से एक केयर टेकर तीस हजार रुपए लेकर रख लिया है। जो नगर विकास विभाग के नियम के खिलाफ है। एएलओ का भी रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा रहे हैं। इससे गरीब सभी आजीविका दीदी को लाभ नहीं मिल पा रही है। आवेदन में अध्यक्ष चांदनी देवी, सचिव पुनम देवी, कोषाध्यक्ष रूपा कुमारी, रिंकू देवी, रानी देवी समेत कई आजीविका स्वयं सहायता समुह की महिलाओं का हस्ताक्षर मौजूद हैं।
आवेदन प्राप्त हुआ है। सीएमएम से बात करने के लिए बुलाया गया है। शिकायत कर्ता महिला को भी बुलाया गया है। अगर सच्चाई होगी तो अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा।
मृत्युंजय कुमार, इओ नगर परिषद
