मंत्री ने किया 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय योजनाओं का किया कार्यारंभ
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चकाई क्षेत्र में 6 सड़कों और 1 उच्चस्तरीय पुल का कार्यारंभ किया। इन योजनाओं पर करीब 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंत्री ने बताया कि इन सड़कों और पुलों से गांवों में आवागमन सुलभ...

मंत्री ने किया 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय योजनाओं का किया कार्यारंभ मंत्री ने किया 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय योजनाओं का किया कार्यारंभ इन के निर्माण पर करीब 38 करोड़ रुपए होंगे खर्च फोटो-30- पथ का कार्यारंभ करते मंत्री सुमित सिंह फोटो-31-मंत्री को माला पहनाकर स्वागत करते लोग फोटो-32- कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद लोग चकाई, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में लगातार मंत्री व स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। इसी क्रम में मंत्री श्री सिंह ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय पुल का कार्यारंभ किया गया।
जिन सड़कों एवं पुल की मंत्री ने आधारशिला रखी उसके निर्माण पर लगभग 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंत्री द्वारा बारी-बारी से सभी कार्यस्थल पर पहुंच वहां लगे शिलापट्ट का पर्दा उठा एवं फीता काटकर तथा नारियल फोड़ योजनाओं का कार्यारंभ किया गया। कार्यारंभ के मौके पर प्रखंड के महारायडीह में आयोजित महती जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई के चौमुखी विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। लगातार विभिन्न तरह की विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। सड़क एवं पुल के बनने से संबंधित गांवों में आवागमन सुलभ होने के साथ ही विकास की पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से महारायडीह एवं इस क्षेत्र के लोगों द्वारा अजय नदी के महारायडीह घाट पर पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। आज वह मांग पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि चकाई के हर कोने तक पक्की सड़कें पहुंचे, पुल पुलिया का निर्माण हो ताकि लोगों को बेहतर सुविधायें और नए अवसर मिल सकें। इसी सोच के साथ मैं विकास की नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं आप लोगों के आशीर्वाद से हूं। उसी आशीर्वाद की ताकत से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल हुआ हूं। उन्होंने उपस्थित जन समूह से आगे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की। उन्होंने मौके पर पुल निर्माण के संवेदक से गुणवत्तापूर्वक समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, शिक्षाविद शालिग्राम राय,महेंद्र सिंह, रंजीत राय,अमित तिवारी, मिथलेश राय, दिलीप उपाध्याय,कांग्रेस दास,रोहित राय,पंचानंद राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। इन योजनाओं का किया गया कार्यारंभ: चकाई। बिहार सरकार के मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह बुधवार को 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया। जिसमें प्रखंड के माधोपुर रोड से खोनाडाबर तक पथ ,केवाल घुटवे रोड से मोहनपुर तक पथ ,सोने सुंदरी पथ से दिघरिया तक पथ ,तिवारीडीह नारगी पथ से कठबारा तक पथ ,सरोन बक्शीला पथ से जमुआ यादव टोला तक पथ , घुटीयारी नैयाडीह पथ से हिरणाटांड़ तक पथ, बोने गोरीडीह पथ से रमसाडीह तक पथ निर्माण एवं अजय नदी के महारायडीह घाट पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्यारंभ शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




