ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई4 घंटे के ब्लॉक से घंटों बाधित हुईं ट्रेनें

4 घंटे के ब्लॉक से घंटों बाधित हुईं ट्रेनें

जमुई: रेलवे द्वारा मेनलाइन के आसनसोल-झाझा रेल रूट पर जसीडीह-तुलसीटांड़ रेलखण्ड पर रविवार को चार घंटे का ब्लॉक प्रभावी किया गया। ब्लॉक रविवार की सुबह के 8.45 से 12.45 बजे तक के लिए अप एवं डाउन दोनों...

4 घंटे के ब्लॉक से घंटों बाधित हुईं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 06 Oct 2019 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: रेलवे द्वारा मेनलाइन के आसनसोल-झाझा रेल रूट पर जसीडीह-तुलसीटांड़ रेलखण्ड पर रविवार को चार घंटे का ब्लॉक प्रभावी किया गया। ब्लॉक रविवार की सुबह के 8.45 से 12.45 बजे तक के लिए अप एवं डाउन दोनों ट्रैकों पर लिया गया था। इसकी वजह से मेनलाइन की अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों का हाल खासा बिगड़ा रहा। करीब दर्जन भर ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचती दिखीं। ब्लॉक का कार्यक्रम पूर्व से ही तय रहने के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को री-शिड्यूल तो कई अन्य को कंट्रोल करके चलाए जाने का पहले से ही ऐलान कर रखा था। किंतु इधर रविवार को नवरात्र की महाष्टमी होने तथा दुर्गा पूजा को ले परदेस से अपने गांव-घर पहुंच रहे सैकड़ों लोगों को ब्लॉक की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेले के दिनों में ब्लॉक लगा देने से रेलवे को कोसते डाउन की नांगलडैम सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए पंजाब के लुधियाना समेत अन्य स्टेशनों से अपने गांव को लौटते पैरगाहा के रामप्रसाद,नुनेश्वर,बद्री,बोड़वा के नंदकिशोर व धपरी के सुरेश मंडल आदि ने बताया कि पहले तो टिकट नहीं मिली थी। अब ऐन अष्टमी के दिन लौट पाना मुमकिन होने के बाद रेलवे द्वारा ब्लॉक लगाकर उन्हें अपने परिवार के पास पहुंचने की घड़ी को और दूर कर दिया है। बताया जाता है कि उक्त ब्लॉक झारखंड सरकार की किन्ही जरूरतों के मद्देनजर लगाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें