जमुई | नगर प्रतिनिधि
नए साल के पहले दिन जिले के प्रमुख शिवालयों और मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। लोग अपने परिवार वालों के साथ मंदिर में माथा टेक कर अपने और देशवासियों की शांति की कामना मांग रहे थे। महिलाएं घर में खुशहाली के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे। जिले के पत्नेश्वर नाथ धाम, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, गिद्धेश्वर नाथ, समेत कई मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लगी थी। मंदिर कमेटी के सदस्य कतार में खड़ा कर पूजा अर्चना करा रहे थे।
हर-हर महादेव और जय माता दी के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय दिख रहा था। मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही थी।आस्था के साथ लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे थे। विभिन्न वाहनों पर सवार लोग मंदिर पहुंच रहे थे। ठंड होने के बावजूद लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए जुटे थे। आस्था के सामने ठंड की परवाह श्रद्धालुओं पर नहीं दिख रहा था।