ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईमहापर्व छठ: आज केवल फल... बाकी चीजें कल से

महापर्व छठ: आज केवल फल... बाकी चीजें कल से

आज केवल फल.....बाकी सारी चीजें कल। कुछ इसी अंदाज में झाझावासियों ने बुधवार को फलों की जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की जरूरत का आकलन करते हुए दुकानदारों ने पूरे बाजार को फलों से पाट दिया था।विभिन्न...

महापर्व छठ: आज केवल फल... बाकी चीजें कल से
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 25 Oct 2017 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आज केवल फल.....बाकी सारी चीजें कल। कुछ इसी अंदाज में झाझावासियों ने बुधवार को फलों की जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की जरूरत का आकलन करते हुए दुकानदारों ने पूरे बाजार को फलों से पाट दिया था।

विभिन्न फलों के उत्पादक राज्यों से फलों की आवक भी जमकर हुई है। केला,सेव,नारियल आदि की ट्रक की ट्रक बीते कई दिनों से लगभग हर दिन ही बाजारों में अनलोड होते देखी जा रही थी। पर इतनी जोरदार आवक के बावजूद इन फलों के दामों में कहीं कोई कमी जैसी बात नहीं है। जल-फल के इस पर्व में परवैतिनों की जरूरत को देखते हुए तकरीबन सभी तरह के फलों के दाम सातवें आसमां पर चढ़े दिखे। केला,सेव आदि के दामों ने भरी ऊंची उड़ान तो उधर श्रद्धालुओं की परम जरूरत वाले फल नारियल व केतारी भी लंबी छलांग मारने में कतई पीछे नहीं रहे हैं। दामों के मामले में कश्मीरी सेवों तक को धकियाते हुए अमरूद जहां

60 रू.प्रति किलो की ऊंचाई पर जा पहुंचे थे,वहीं केला भी 40 की चमक बनाए हुए था।

श्रद्धालु रमाकांत माथुरी,मनोज बंका,सोनू बर्णवाल,शिवलू माथुरी,चंदन अग्रवाल आदि का कहना था फल समेत पर्व की जरूरत वाले हर सामानों के ही आसमां छूते भावों ने खासकर निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पर्व मनाने की राह काफी मुश्किल कर डाली है। फिर भी,दामों के मामले में मगजमारी न कर,लोगबाग बाजारों में जमकर खरीदारी करने में मशगुल दिखे। दाम ऊंचे होने की बात से फल दुकानदार गणेश,इरशाद,नइम आदि भी इंकार नहीं करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें