Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLakhisarai People protest for trains to stop

लखीसराय: ट्रेनों के ठहराव के लिए लोगों ने दिया धरना

मननपुर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर पिछले दो माह से अनवरत बिहार दैनिक यात्री संध द्वारा धरना प्रर्दशन किया जा रहा है, लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 20 March 2021 03:54 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: ट्रेनों के ठहराव के लिए लोगों ने दिया धरना

चानन | निज संवाददाता

मननपुर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर पिछले दो माह से अनवरत बिहार दैनिक यात्री संध द्वारा धरना प्रर्दशन किया जा रहा है, लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा है। हालत यह है कि लंबे समय से धरना प्रर्दशन के बाद भी रेलवे के कोई पदाधिकारी द्वारा अब तक सुध नहीं लिया गया है।

धरानार्थियों द्वारा मननपुर में 02351/52 राजेन्द्रनगर टर्मिनल हावड़ा सुपर फास्ट एवं भलूई में टाटा दानापुर एक्सप्रेस एवं हावड़ा मोकामा ट्रेन ठहराव को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि ट्रेन ठहराव को लेकर 62 वां दिन मननपुर में धरना दिया गया। धरना के संबंध में कई बार डीआरएम सुनील कुमार को पत्राचार कर अवगत भी कराया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किए गए पत्राचार में जिक्र किया गया कि 1970 से अब तक त्रैमासिक बैठक होतेे आ रही थी, लेकिन अब नहीं हो रहा है। बैठक नहीं होने से यात्रियों की समस्या बढ़ती जा रही है। सचिव विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेन ठहराव नहीं होने से हर तबका परेशान है। कांग्रेसी नेता रामस्नेही पासवान, जिप प्रतिनिधि श्यामदेव चौरसिया ने कहा कि चानन में ट्रेन के सिवा कोई दूसरा वैकल्पिक मार्ग नहीं है, बावजूद रेलवे द्वारा तृष्टिकरण की राजनीति किया जा रहा है। संरक्षक सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय यादव, पूर्व मुखिया परशुराम यादव, अधिवक्ता नागेश्वर पासवान, लोजपा प्रखंडध्यक्ष जय प्रकाश पासवान, जिला सचिव मिथिलेश पासवान, राजेन्द्र प्रसाद कुर्मी, श्रीनिवास वर्णवाल, कन्हैया कुमार, प्रताप पासवान, निरंजन पासवान आदि ने कहा कि कोरोना काल में बंद हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन ठहराव को पुन: बहाल किया जाए। साथ ही मेमू ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा नहीं लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें