ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईलखीसराय: आपसी विवाद के बीच मारपीट, एक जख्मी

लखीसराय: आपसी विवाद के बीच मारपीट, एक जख्मी

बड़हिया। बीते महीनों से दो पड़ोसियों में चल रहे आपसी अनबन के बीच सोमवार को

लखीसराय: आपसी विवाद के बीच मारपीट, एक जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 11 Jul 2022 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हिया। बीते महीनों से दो पड़ोसियों में चल रहे आपसी अनबन के बीच सोमवार को जमकर हाथापाई हुई। मामला थानाक्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर (शहजादपुर) गांव की है। जहां आपसी लड़ाई में एक के हथेली रक्त रंजित होने की जानकारी सामने आई। जिसे इलाज हेतु तत्काल परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा सका। जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी स्व रामचरित्र सिंह के पुत्र दिनेश सिंह के रूप में हुई। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने घर के आगे बैठा था। इसी क्रम में उनके पड़ोसियों द्वारा बेवजह गाली गलौज किया जाने लगा। जिसका विरोध करने पर वे लोग हिंसक रूप अख्तियार कर लिए, तथा हाथ में रखे हंसुआ से उसपर वार कर दिए। वार से बचने के क्रम हंसुआ उसके हथेली पर आकर लहूलुहान कर गया। आवेदक द्वारा घटनाक्रम में शामिल गांव के ही राजेश सिंह और ललन सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक छानबीन की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े