पंचायत समिति की विशेष बैठक में प्रतिनिधियों ने उठाए कई मुद्दे
पंचायत समिति की विशेष बैठक में प्रतिनिधियों ने उठाए कई मुद्दे पंचायत समिति की विशेष बैठक में प्रतिनिधियों ने उठाए कई मुद्दे

झाझा । निज संवाददाता झाझा प्रखंड पंचायत समिति की एक विशेष बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आहूत हुई। प्रखंड प्रमुख बदमियां देवी की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) एवं विभिन्न पंचायतों के मुखियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाए। विभिन्न पंसस ने वृक्षारोपण योजना के तहत पौधरोपण कार्य की कुछ यूनिटें उनके क्षेत्र के लिए भी आवंटित करने की मांग उठाई। इस पर मनरेगा के कार्यक्त्रम पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि वे उनकी मांग के प्रस्ताव को वरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर देंगे,फिर वहां से जैसा मार्ग दर्शन मिलेगा उस मुताबिक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
समाचार संप्रेषण के वक्त तक भी बैठक की कार्यवाही जारी थी। बीडीओ ने बताया कि बैठक संपन्न होने के बाद इस क्रम में तफ्सील दे पाना संभव होगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के अलावा बीडीओ सुनील कु.चांद,मनरेगा के कार्यक्त्रम पदाधिकारी सुशील कुमार,बीपीआरओ जीशान आरिफ,छापा के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू कु.यादव आदि के अलावा मुखिया प्रतिनिधियों में बाराजोर के प्रो.अनवर,करहरा के प्रो.सिद्धेश्वर मंडल,करमा के पंकज यादव,कानन के बुद्धन यादव,केशोपुर के धर्मदेव रजक,हथिया के दीनदयाल साह,रजला के राजकुमार यादव आदि समेत अन्य मुखिया अथवा उनके प्रतिनिधि एवं विभिन्न पंचायतों के पंसस भी मौजूद थे। बैठक के बाद मनरेगा कार्यालय में पीओ सुशील कुमार की अगुवाई में मुखियों संग एक बैठक हुई। इस बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्त्रम को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने समेत कतिपय अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई बताई जाती है। बिजली चोरी के आरोप में दो महिला समेत चार उपभोक्ताओं पर केस दर्ज झाझा,निज संवाददाता झाझा में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई सतत रूप से जारी है। कनीय अभियंता आदित्य कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने झाझा थाना क्षेत्र के जामुखरैया में छापेमारी कर दो महिला समेत कुल चार ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते पाया गया। बताया गया कि आरोपित विद्युत मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पाए गए थे। इसके मद्देनजर विभाग ने चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस छापेमारी दल में विद्युत विभाग के मिथिलेश सिंह, प्रमोद कुमार समेत कई कर्मी मौजूद रहे। कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है और विद्युत चोरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री करेंगे आज जिले के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद झाझा विद्युत सबडिवीजन के 24 समेत जमुई जिला के कुल 53 स्थानों पर सीएम के संवाद का होगा सीधा प्रसारण झाझा, निज संवाददाता बिहार की एनडीए सरकार द्वारा राज्य भर के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बीते जुलाई माह से ही दी गई प्रति माह 125 यूनिट फ्री बिजली की सौगात के संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले भर के विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले मुख्यमंत्री के संवाद के सीधे प्रसारण हेतु जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा झाझा विद्युत अवर प्रमंडल के झाझा,सोनो,चकाई प्रखंडों के 24 स्थानों समेत जमुई जिला के तमाम प्रखंडों के कुल 53 स्थानों पर बड़ी एलईडी टीवी अथवा प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई बताई जाती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए झाझा के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कु.नागर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थानों पर सीएम के संवाद के प्रसारण समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया गया है। बताया कि संवाद के क्त्रम में उपभोक्ताओं को फ्री बिजली योजना के अलावा ऊर्जा संरक्षण,समय पर बिल भुगतान से लाभ एवं बिजली चोरी से होने वाले नुकसान आदि को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। कार्यक्त्रम मंगलवार के प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हो जाने की बात बताई गई है। झाझा प्रखंड के इन स्थानों पर होगी सीधे प्रसारण की व्यवस्था: झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर, चायं, महापुर, बोड़वा, पैरगाहा, करहरा, धमना,कनौदी,टेलवा एवं खुरंडा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




