ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: ग्रामीण बैंक के सीएसपी का शटर उचटाकर तीन लाख की चोरी

जमुई: ग्रामीण बैंक के सीएसपी का शटर उचटाकर तीन लाख की चोरी

जमुई: थाना क्षेत्र के रघुसार गांव अंतर्गत चकाई-सरौन ग्रामीण पथ में बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने सीएसपी...

जमुई: ग्रामीण बैंक के सीएसपी का शटर उचटाकर तीन लाख की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 14 Jun 2020 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: थाना क्षेत्र के रघुसार गांव अंतर्गत चकाई-सरौन ग्रामीण पथ में बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने सीएसपी के शटर को उचटाकर वहां रखे नगदी सहित तीन लाख रूपये मुल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना रात बारह बजे से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। सीएसपी संचालक द्वारा घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सीएसपी संचालक हुकुमदेव यादव ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार को भी सीएसपी का शटर बंद कर बगल के कमरे में सोने चला गया था। रात बारह बजे के करीब वह कमरे से बाहर भी निकला था। उस समय सबकुछ ठीक ठाक था। रात डेढ़ बजे के करीब नींद खुलने पर जब वह बाहर निकला तो सीएसपी के शटर के पास ईट एवं पत्थर रखा देखा। नजदीक जाने पर शटर का एकतरफ का हिस्सा जमीन से उठा हुआ था। शटर का एकतरफ का हिस्सा उठा देख उसका दिमाग सन्न रह गया। तब वह शटर खोल अंदर गया तो काउंटर पर रखा दोनों लेपटॉप वहां नहीं था। काउंटर का दराज खुला था एवं सारे रूपये गायब थे। सीएसपी संचालक ने बताया कि चोर शटर के एक हिस्से को उचटाकर ईंट एवं पत्थर के सहारे उसे थोड़ा उपर उठाकर किसी तरह अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर उसी रास्ते बाहर निकल गये। उसने बताया कि सीएसपी में करीब दो लाख रूपया कैश रखा हुआ था। घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एवं एएसआई सकलदेव सिंह बीएमपी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें