ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: गिद्धौर यूको बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग

जमुई: गिद्धौर यूको बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग

जमुई: गिद्धौर के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले यूको बैंक शाखा में शुक्रवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आग कब कैसे लगी इसके सटीक कारणों का कुछ पता नही चल सका। बताया जाता है कि देर...

जमुई: गिद्धौर यूको बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 03 Oct 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई के गिद्धौर प्रखंड की पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले यूको बैंक शाखा में शुक्रवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आग कब कैसे लगी इसके सटीक कारणों का कुछ पता नही चल सका। बताया जाता है कि देर रात्रि शाखा वाले सड़क होकर पहरा दे रहे रात्रि प्रहरी बहादुर ने बैंक के सायरन की आवाज सुनी व बैंक से धुंऐ को निकलते देखा तो तत्क्षण इसकी सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की रात्रि गश्ती टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस टीम द्वारा तत्क्षण बैंक के शाखा प्रबंधक को भी घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक अनीष राज आनंद ससमय बैंक पहुंचकर बैंक में शॉट सर्किट से लगे आग पर काबू करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक की सूझबुझ से आग पर बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि बैंक प्रबंधन के शाखा प्रबंधक अनीष राज आनंद द्वारा शाखा के दस्तावेजों के क्षति होने की बात नहीं बतायी गयी। उन्होंने कहा कि स्थिति को ससमय नियंत्रित कर लिया गया। बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित हैं। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से बैंक में तत्काल कार्य प्रभावित हुआ है। सारा वायर जल गया है। इधर विद्युत सेवा से जुड़े तकनीकी लोगों द्वारा शार्ट सर्किट की जांच करवायी जा रही है। स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया। इधर यूको बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना को लेकर बैंक के वरीय अधिकारियों को भी शाखा प्रबंधक द्वारा सूचित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें