ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई के चकाई में पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट, 3 लोग जख्मी, एफआईआर

जमुई के चकाई में पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट, 3 लोग जख्मी, एफआईआर

प्रखंड के चन्द्रमंडीह पंचायत अंतर्गत्त धावाटांड़ गांव में पैसे के लेन- देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया...

जमुई के चकाई में पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट, 3 लोग जख्मी, एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 19 Feb 2018 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के चन्द्रमंडीह पंचायत अंतर्गत्त धावाटांड़ गांव में पैसे के लेन- देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये हैं। इस संबंध में एक पक्ष के झब्बन शर्मा द्वारा घटना की सूचना चन्द्रमंडीह थाने को दी है। पीड़ित झब्बन शर्मा ने बताया कि इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर उसके पड़ोस के ही कपिलदेव राणा ने एक साल पूर्व उससे बीस हजार रुपए लिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इंदिरा आवास नहीं मिला। तब सोमवार को कपिलदेव राणा से हमने लिये गये पैसे वापस लौटाने को कहा। पैसे लौटाने की बात कहे जाने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद होते देख दोनों पक्ष के लोग वहां जमा हो गये और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। कपिलदेव पक्ष के लोगों ने ण्ब्बन एवं उसके परजिनों की धुनाई कर दी। जिसमें झब्बन शर्मा,उसकी पत्नी रेणू देवी एवं पुत्र राजीव कुमार को चोट लगी है। चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें