झाझा। निज संवाददाता
दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों की एक टीम बुधवार को झाझा पहुंची। मंडल के वरीय संरक्षा पदाधिकारी (सीनि़डीएसओ) की अगुवाई में पहुंची अधिकारियों की टीम झाझा स्टेशन स्थित दुर्घटना राहत यान (एआरटी) एवं चिकित्सा राहत यान आदि का गहन मुआयना किया। एक निश्चित अंतराल पर होने वाले उक्त महत्वपूर्ण यानों के निरीक्षण के रूटीन शिड्यूल के मद्देनजर सीनियर डीएसओ एक़े़आर्य ने उक्त यानों में सुलभ रहने वाले विभिन्न संसाधनों की सूची के मुताबिक न केवल पड़ताल की अपितु एआरटी कर्मियों ने जरूरी संसाधनों का उनके समक्ष लाइव डेमो करके भी दिखाया। उक्त संसाधनों की पड़ताल व लाइव डेमो के पीछे मक्सद् यह जांचना था कि जरूरत की घड़ी के लिए उक्त संसाधन कितने दुरूस्त हैं। समाचार संप्रेषण के वक्त भी निरीक्षण की कवायद जारी थी तथा एआरटी के बाद उनका रनिंग रूम के निरीक्षण का भी कार्यक्रम बताया जा रहा था। साथ ही,मौजूद एआरटी प्रभारी एस़ हेंब्रम व उनके कर्मियों की टीम टॉवर लाइट,पाइप,रॉड एवं बोगियों के चदरे को फैलाने वाले विशेष कटर तथा जैक पर कोच को उठाए जाने जैसी कई कवायदों पर गौर करते दिखे। जानकारीनुसार निरीक्षण हेतु दानापुर के एडीआरएम आने वाले थे। किंतु किन्हीं कारणवश उनके नहीं आने पर उक्त जिम्मेदारी सीनि़ डीएसओ निभाते दिखे। उनके संग दानापुर के सीनि़ डी़ईएन-2 असित कुमार भी मौजूद थे। जबकि मौके पर स्थानीय एसएम एस़ एल़ सोरेन,कार्य विभाग के एसएसई ए़ हेंब्रम,पथ वे के एसएसई जे़ पी़ यादव व आरपीएफ के पहरूए आदि भी मौजूद थे।