Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui Rail consumer user consultation Datri committee member visits Jamui railway station

जमुई: रेल उपभोक्ता उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य ने किया जमुई रेलवे स्टेशन का दौरा

जमुई: रेल उपभोक्ता उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य इंजीनियर शंभू शरण ने शुक्रवार को जमुई रेलवे स्टेशन का दौरा किया। अपने दौरा के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के अप एवं डाउन प्लेटफार्म, रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 14 Feb 2020 12:04 PM
share Share

जमुई: रेल उपभोक्ता उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य इंजीनियर शंभू शरण ने शुक्रवार को जमुई रेलवे स्टेशन का दौरा किया। अपने दौरा के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के अप एवं डाउन प्लेटफार्म, रेलवे पार्किंग, शौचालय, टिकट काउंटर सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया की रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है । स्टेशन पर प्रथम श्रेणी सहित स्लीपर एवं सामान्य रेल यात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वेटिंग हॉल नहीं है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए पीने की पानी का घोर अभाव है। जिला मुख्यालय होने के बावजूद पार्सल की सुविधा सहित कई मूलभूत सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है उन्होंने बताया सालाना 20 करोड़ रूपया राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन को उन्होंने उपेक्षित पाया। उन्होंने बताया की रेलवे की ओर से जमुई स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा तो दे दिया गया है किंतु आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह से मुलाकात कर स्टेशन की अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा की इस संबंध में पूर्व मध्य रेल डिवीजन दानापुर के डीआरएम से मिलकर समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे तथा त्वरित निदान के लिए कार्रवाई की गुहार लगाएंगे ।उन्होंने जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रेल परामर्श दात्री समिति का सदस्य बना कर जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका वे उत्तरदायित्व पूर्वक निर्वहन करेंगे। मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष रूबेन कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें