ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: विभिन्न माँगो को लेकर भाकपा की शाखा ने प्रगतिशील महिला मोर्चा ने दिया धरना

जमुई: विभिन्न माँगो को लेकर भाकपा की शाखा ने प्रगतिशील महिला मोर्चा ने दिया धरना

जमुई: भाकपा माले के जनसंगठन प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और से देशव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न माँगो को लेकर एक दिवसीय घरना दिया गया।इस धरने का नेतृत्व प्रखंड के हिडला गांव निवासी सह एपवा की प्रखंड...

जमुई: विभिन्न माँगो को लेकर भाकपा की शाखा ने प्रगतिशील महिला मोर्चा ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 29 May 2020 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: भाकपा माले के जनसंगठन प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और से देशव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न माँगो को लेकर एक दिवसीय घरना दिया गया।इस धरने का नेतृत्व प्रखंड के हिडला गांव निवासी सह एपवा की प्रखंड संयोजक सुनिता हाँसदा ने किया।चकाई प्रखंड के विभिन्न पार्टी कार्यालय मे यह कार्यक्रम किया गया।विभिन्न पंचायतों के पार्टी कार्यालय सगदनीडीह , बोंगी पंचायत के हिंडला पार्टी कार्यालय में, डढवा पंचायत के कोरियाडीह पार्टी कार्यालय मे, झौंसा पार्टी कार्यालय मे एवं नौआडीह पंचायत के करुआपतथर गांव में एपवा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन कर धरना कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में सभी जगह सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया गया । हिंडला गांव में एपवा की प्रखंड संयोजक सुनीता हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मांगो से संबंधित प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया। नौआडीह पंचायत के करुआपतथर में मालती देवी एवं बिजली देवी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया डढवा पंचायत के झौंसा गांव में एपवा नेत्री नानो देवी ने दर्जनो महिलाओं के साथ प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया ।बोंगी पंचायतके हिंडला गांव में महिलाओं को संबोधित करते हुए एपवा नेत्री कामरेड सुनीता हांसदा ने कहा कि आज देश में महिलाओं के उपर सबसे ज्यादा अत्याचार बढ़ा है ऐसे में महिलाओं को एकजुट होकर अपने हक अधिकारों की लड़ाई को लेकर घर और घर के बाहर संगठित होने की जरूरत समय की मांग है पितृसत्ता को एकजुट होकर ही तोड़ा जा सकता है ।कार्यक्रम में सभी जगह स्वयं सहायतासमूह से जुड़ी महिलाओं ने बडी संख्या में भाग लिया ।कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से निम्नलिखित मांग किया गया-1-स्वयं सहायता समूह में जुडी सभी महिलाओं का कर्ज माफ किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें