ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: होम आईसोलेशन में रह रे मरीजों को नहीं मिल रही है पूरी दवा

जमुई: होम आईसोलेशन में रह रे मरीजों को नहीं मिल रही है पूरी दवा

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग हाल जान रहा है। पिछले 2 दिनों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फोन पर संक्रमित...

जमुई: होम आईसोलेशन में रह रे मरीजों को नहीं मिल रही है पूरी दवा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 22 May 2021 04:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग हाल जान रहा है। पिछले 2 दिनों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फोन पर संक्रमित मरीजों के सेहत का हाल जान रहे हैं। शुक्रवार को एएनएम की टीम विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर संक्रमित रोगी का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल की जांच की। मरीजों को कोविड-19 का मेडिसिन किट दिया। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दी जाने वाली किट में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही कोविड कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क किया जा सकता है। मेडिसिन कीट के पैकेट में सात दवाइयों का नाम लिखा गया है जबकि मरीज को महज तीन दवाइयां ही दी रही है। कल्याणपुर, महाराजगंज के इलाके में बी ग्रेड एएनएम रश्मि प्रसाद अपने पति के साथ रोगियों के घर-घर जाकर उनका उनके शरीर का तापमान और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच भी कर रही हैं। उनसे जब इस बात की जानकारी ली गई कि मेडिसिन कीट में 7 दवाइयां दी जानी है लेकिन आप तीन क्यों दे रहे हैं? उन्होंने बताया कि विभाग से उन्हें तीन दवाइयां ही मिली है जो रोगी को दिया जा सके। तीन दवाइयों में पैरासिटामोल, विटामिन बी12 और एंटीबॉयोटिक दवाइयां शामिल है। जबकि मेडिसिन किट के ऊपर मल्टीविटामिन, जिंक, विटामिन सी, कैप्सूल डॉक्सी, एजिथ्रोमायसिन, आइवरमैकटिन, डी 3 और एंटीबायोटिक दवा दवाइयां लिखी हुई है। दोपहर बाद एएनएम करीब 3:00 बजे शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में रोगियों के सेहत की जानकारी लेने पहुंची थी। बता दें कि जिले में कुल 8888 केस है जिसमे फिलहाल एक्टिव केस 748 है। अब तक जिले में 440781 लोगों की जांच हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें