जमुई: कोविड 19 स्पेशल ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी
जमुई: कोविड 19 के कारण आवागमन पर जहां ब्रेक लगा हुआ है , ट्रेनों के पहिए जाम हैं, वहीं शराब माफिया इस मौके को भी भुनाने से नहीं चुक रहे। कोविड 19 स्पेशल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के कुर्सीयान बागी...
जमुई: कोविड 19 के कारण आवागमन पर जहां ब्रेक लगा हुआ है , ट्रेनों के पहिए जाम हैं, वहीं शराब माफिया इस मौके को भी भुनाने से नहीं चुक रहे। कोविड 19 स्पेशल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के कुर्सीयान बागी में जमुई जीआरपी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सोमवार की रात भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब की बरामदगी की है। इस बरामदगी में 60 बोतल विदेशी शराब जिसमें ब्लैक डीलक्स 180 एमएल का 35 तथा आफिसर्स च्वाइस 150 एमएल का 25 पैक शराब बरामदगी की गई। वहीं चैंपियन देसी शराब 300 एमएल का 38 पैक बरामद किया गया ।सभी शराब पिट्टू बैग में पाया गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कोविड 19 स्पेशल ट्रेन से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है। जानकारी पाकर रेल थानाध्यक्ष दल बल के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पर छापामारी अभियान चलाया जिसमें शराब जप्त किए गए। हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा।
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह कहते हैं कि अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन में जांच अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।