बिहार स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने जिले की फुटबॉल टीम मधुबनी रवाना
बिहार स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने जिले की फुटबॉल टीम मधुबनी रवाना बिहार स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने जिले की फ

जमुई, नगर प्रतिनिधि 72 वीं बिहार स्टेट यूथ बिहार स्टेट चैंपियनशिप , मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट मैं भाग लेने के लिए जमुई जिले की टीम मंगलवार को मधुबनी के लिए रवाना हुई । यह चैंपियनशिप मधुबनी जिले में 19 से 24 मार्च तक आयोजित हो रही है । इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन की टीमें भाग ले रही है ।
टीम रवानगी से पूर्व जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुंदन सिंह एवं अध्यक्ष रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह और हेड ऑफ मैनेजमेंट कमिटी अमित कुमार शर्मा के द्वारा टीम का चयन किया गया । उसके पश्चात टीम को मधुबनी जाने के लिए रवाना किया गया । टीम की अगुवाई टीम के कप्तान के रूप में दुर्गा मुर्मू एवं अन्य खिलाड़ी कर रहे हैं। कोच के तौर पर रोहित कुमार एवं मैनेजर के रूप में कृष्णा पासवान, पूर्व फुटबॉलर झाझा रेलवे टीम जमुई का जमुई जिले के फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉक्टर नीरज शाह, कुंदन सिंह , रविंद्र सिंह एवं अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई और टीम को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।