ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: गांव की गलियों में लगने वाले भीड़ से कोरोना संक्रमण की आशंका

जमुई: गांव की गलियों में लगने वाले भीड़ से कोरोना संक्रमण की आशंका

जमुई: आजकल गांव की गलियों में लगने वाला भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका बनी रहती है।लाक्ड डाउन में दिए ढील के कारण बाजार और गांव की दुकानें खुलने लगी है। जहां गांव के युवाओं की भीड़ जुटती है। जो...

जमुई: गांव की गलियों में लगने वाले भीड़ से कोरोना संक्रमण की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 07 Jun 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: आजकल गांव की गलियों में लगने वाला भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका बनी रहती है।लाक्ड डाउन में दिए ढील के कारण बाजार और गांव की दुकानें खुलने लगी है। जहां गांव के युवाओं की भीड़ जुटती है। जो स्थाई रूप से चाय पान,नास्ता का आनंद उठाते हैं। वैसे युवक सामाजिक दूरी अनुपालन के मंत्र को भी भुला रहे हैं। साथ ही युवक मास्क लगाना स्वाभिमान के विरुद्ध समझते हैं। जबकि वैसे स्थान पर युवाओं की भीड़ में अधिकांश युवक प्रवासी कामगार होते हैं। जो सरकार द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर चलाए गए करोनटाईन सेंटर में 14 दिन समय बिताने के बाद उसे सात दिनों के लिए होम क्वोरोंताइन के लिए छोड़ा गया था। लेकिन वैसे युवक सारी शर्तों को भुलाकर मौज मस्ती करते दिखाई पड़ते हैं। जिसे शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है। चुंकि लक्ष्मीपुर प्रखंड में लगभग दो हजार प्रवासी कामगार आए हैं। जिसमें अधिकांश प्रवासी रेड जॉन से आए है। जो कोरोना वायरस संक्रमण फेलने के कारण को समझते हुए अनजान बने हैं। चुंकि जानकर बताते हैं कि जमुई जिला में आभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जो सामने आए हैं। वे सभी के सभी प्रवासी कामगार हैं। हलांकि लक्ष्मीपुर प्रखंड आज की तिथि तक कोरोना से मुक्त है। जिसे बनाये रखने के लिए आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें