ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई:सिकंदरा के आधार केंद्र पर हर रोज जुट ही भीड़

जमुई:सिकंदरा के आधार केंद्र पर हर रोज जुट ही भीड़

जमुई: वर्तमान स्थिति में आधार कार्ड लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो चुकी है। जिसके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। आधार कार्ड बनवाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे यहां तक कि विद्यार्थियों को काफी...

जमुई:सिकंदरा के आधार केंद्र पर हर रोज जुट ही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 25 Aug 2020 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: वर्तमान स्थिति में आधार कार्ड लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो चुकी है। जिसके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। आधार कार्ड बनवाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे यहां तक कि विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सिकंदरा प्रखंड में मात्र 2 जगहों पर आधार केंद्र बनाया गया है। जिसमें परामर्श केंद्र धधौर एवं प्रखंड कार्यालय नवनिर्मित भवन के पीछे आधार केंद्र बनाया जाता है। जहां प्रतिदिन आधार कार्ड बनाने व शुद्धिकरण एवं मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने आते हैं लेकिन खुद किस्मती से 15 से 20 लोगों का ही आधार कार्ड में संशोधन एवं आवेदन करने की प्रक्रिया पुरी हो पाती है। दोनों केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाना कोई जंग जीतने से कम नहीं है। लोग दिन दिन भर लाइन में लगते हैं फिर भी उनका कार्य नहीं हो पाता क्योंकि सुबह से ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है। जिसमें खासकर महिलाओं की संख्या काफी अधिक होती है। वही देखा जाए तो कोरोना काल का दौर चल रहा है। लोग इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। यहां तक कि सरकार के द्वारा लॉक डाउन भी लगाया गया है। और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सख्त निर्देश भी दिया गया। लेकिन आधार कार्ड केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए मारामारी मची हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें