ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: लगातार दूसरी साल भी लगा लछुआड़ महोत्सव पर लगा ग्रहण

जमुई: लगातार दूसरी साल भी लगा लछुआड़ महोत्सव पर लगा ग्रहण

जमुई: महावीर जयंती के अवसर पर इस बार भगवान महावीर की धरती क्षेत्रीय कुन्ड लछुआड़ कि धरती विरान की तरह देखा जाएगा। वहीं महावीर जयंती के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा मनाए जाने वाले लछुआड़ महोत्सव भी...

जमुई: लगातार दूसरी साल भी लगा लछुआड़ महोत्सव पर लगा ग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 02 Apr 2020 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: महावीर जयंती के अवसर पर इस बार भगवान महावीर की धरती क्षेत्रीय कुन्ड लछुआड़ कि धरती विरान की तरह देखा जाएगा। वहीं महावीर जयंती के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा मनाए जाने वाले लछुआड़ महोत्सव भी इस बार लगातार दूसरी बार ग्रहण लग गया है। हम बताते चले की इस बार कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन का आदेश दे दिया गया है। जिसके कारण मंदिर, मस्जिद व धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ पर पाबंदी लगाते हुए बजार, चौक, चौराहों गली मोहल्ले में नाकाबंदी भी कर दिया गया है। वही सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगाए हुए हैं। जिसको लेकर 6 अप्रैल को भगवान महावीर की जन्म भूमि लछुआड़, कुंडघाट एवं जन्मस्थान में इस बार उत्साह का माहौल नहीं देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा मनाए जाने वाले लछुआड़ महोत्सव पर भी पिछले साल की तुलना में इस बार ग्रहण लगा हुआ है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव को लेकर अप्रैल में मनाए जाने वाले महोत्सव नहीं मनाया गया था। वहीं इस बार कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इस पर लगातार दूसरे वर्ष ग्रहण लग गया है। वहीं जिले के कला प्रेमियों सहित आम लोगों को बेसब्री से से लछुआड़ महोत्सव का आयोजन को देखने के लिए सिकंदरा एवं जमुई जिले के लोग बड़े ही उत्साह का माहौल रहता था। जिला प्रशासन इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन के प्रति हर वर्ष जागरूक रहते थे पिछले वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में ही हुआ था। चुनाव की व्यवस्था के कारण जिला प्रशासन के द्वारा लछुआड़ महोत्सव का कार्यक्रम को टाल दिया गया था। एवं चुनाव के बाद करने का निर्णय लिया था लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद भी उसका आयोजन नहीं हो पाया और इस बार 2020 में भी यह आयोजन पर लगातार दूसरी बार ग्रहण लगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें