Jamui District DM Reviews Wheat Procurement and Crop Assistance Plans गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui District DM Reviews Wheat Procurement and Crop Assistance Plans

गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन

गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 25 March 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं बुआई के रकवा के अनुसार हो किसानों का निबंधन

जमुई। कार्यालय संवाददाता गेहूं की बुवाई के रकवा के अनुसार पंचायत के किसनो का निबंधन कराया जाए । साथ ही जिला को गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त होते ही समितियो के बीच लक्ष्य का वितरण किया जाए तथा गेहूं अधिप्राप्ति में यथाशीघ्र प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश डीएम अभिलाषा शर्मा ने बैठक में दी। बैठक समाहरणालय स्थित सभागार भवन में रबी विपणन मौसम 2025 -26 में गेहूं अधिप्राप्ति हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक ,धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024- 25 एवं बिहार राज्य फसल सहायता योजना से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, जमुई, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जमुई, एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जमुई जिला अंतर्गत उपस्थित हुए। डीएम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई । जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा धान अधिप्राप्ति 2024 -25 में सीएमआर के आपूर्ति से संबंधित समीक्षा की गई।जिस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया की जमुई जिला अंतर्गत 38.83 प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति की गई है । तदोपरांत जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई को निर्देश दिया गया कि सीएमआर की आपूर्ति में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा पैक्सो को निर्गत S.T.R के विरुद्ध लंबित एसटीआर की समीक्षा की गई । जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया की समितियों को 732 एसटीआर निर्गत किया गया है, जिसमें से 656 एसटीआर के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम जमुई को कर दिया गया है ।शेष 76 एसटीआर लंबित है ।जिस पर जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई को निदेश दिया गया कि लंबित str को हर हाल में तीन से चार दिनों के अंदर सीएमआर की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे ।तदोपरांत जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत शेष लंबित डाटा को यथाशीघ्र सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ।अंत में धन्यवाद के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें