ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: भय और अंधविश्वास से कोरोना संक्रमण बन गई कोरोना माई

जमुई: भय और अंधविश्वास से कोरोना संक्रमण बन गई कोरोना माई

जमुई: भय और अंधविश्वास ने कोरोना महामारी को माई बना दिया तो महिलाएं कोरोना से निजात को लेकर विधिपूर्वक पूजा अर्चना में जुट गई है। पूजा करने की वजह महिलाएं मोबाइल पर आई मैसेज बताती हैं। मंगलवार को...

जमुई: भय और अंधविश्वास से कोरोना संक्रमण बन गई कोरोना माई
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 09 Jun 2020 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: भय और अंधविश्वास ने कोरोना महामारी को माई बना दिया तो महिलाएं कोरोना से निजात को लेकर विधिपूर्वक पूजा अर्चना में जुट गई है। पूजा करने की वजह महिलाएं मोबाइल पर आई मैसेज बताती हैं। मंगलवार को इसकी बानगी गिद्धौर दुर्गा मंदिर के उलाई नदी घाट पर देखने को मिली। दुर्गा मंदिर उलाई नदी घाट पर पतसंडा पंचायत की दर्जनों महिलाएं कोरोना की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची थी। अंधविश्वास में महिलाएं नदी तट पर पहुंचकर आधा घंटा से अधिक समय तक पूजा अर्चना में लगी रहती है। पान के पत्ते, मिठाई, अगरबत्ती, सिंदूर आदि सामग्री के साथ विधिपूर्वक पूजा करती है। बताते चले कि कोरोना से निजात को लेकर घर के पुरुष भी महिलाओं का साथ दे रहे हैं। सुबह सुबह महिलाओं की झुंड देखकर टहलने वालों ने पूजा के बारे में पूछा। महिलाओं ने बताया कि कोरोना माई की पूजा कर रही हूं। यह पूजा कोरोना माई के चले जाने के लिए की जा रही है। महिलाओं ने बताया कि पूजा करने पर कोरोना से मुक्ति मिलने की बात मोबाइल पर देखी। इसके अलावा भी कई तरह की बाते मोबाइल पर देखी हूं। इसलिए पूजा कर कोरोना माई से शांत होने की पूजा अर्चना कर रही हूं। कई लोगों ने महिलाओं को बताया कि यह एक संक्रमण है। पूजा से दूर नहीं होगा पर महिलाएं नहीं मानीं। बहरहाल यह दृश्य भय और अंधविश्वास की शक्ति का एहसास हर किसी को करा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें