ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई: आपसी विवाद में हुई मारपीट, मारपीट में भतीजे की पटना में इलाज के दौरान मौत

जमुई: आपसी विवाद में हुई मारपीट, मारपीट में भतीजे की पटना में इलाज के दौरान मौत

ªजमुई: सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में दो दिन पूर्व हुई रान्हन गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा और भतीजा के बीच जमकर मारपीट हुंआ। मारपीट की घटना में घायल भतीजा की मौत मंगलवार को पटना में ईलाज...

जमुई: आपसी विवाद में हुई मारपीट, मारपीट में भतीजे की पटना में इलाज के दौरान मौत
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 05 Aug 2020 05:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में दो दिन पूर्व हुई रान्हन गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा और भतीजा के बीच जमकर मारपीट हुंआ। मारपीट की घटना में घायल भतीजा की मौत मंगलवार को पटना में ईलाज के दौरान हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने युवक की शव को पटना से रान्हन गांव लाकर लोगो के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहें मिरत्क के परिवार बालो का कहना था कि जब तक आरोपित चाचा की गिरफ्तारी नही होगा तब तक हम लोग झाम नही हटाएगें। एनएच 333ए सिकन्दरा जमुई मुख्य मार्ग पर रान्हन गांव के समीप जाम लगाने से दोनो तरफ आबाजाही बंद हो गया। जाम लगभग दो घन्टे से तक लगा रहा। बाद में सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंची सिकंदरा थाना कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया गया। वहीं पुलिस ने परिजनों को लिखित आवेदन देने कि बात कहीं। पुलिस ने कहा कि आप लोग जाम को हटाए हम बहुत जल्द गिरफ्तारी कर लेंगें। जानकारी देते हुए बताया जाता है कि बीते 2 अगस्त की संध्या रान्हन गांव निवासी योगेन्द्र महतो और उसके भतीजे चन्दन कुमार पिता शंकर महतो 35 के बीच आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। जिस दौरान दोनो तरफ से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चंदन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए जमुई ले जाया गया। जहां से उसकी तबियत खराब देख कर उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस दौरान मंगलवार को ईलाज के दौरान में उसने दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें