Jamui Beedi Manufacturers Approve Wage Increase Effective January 1 2025 बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी से बीड़ी मजदूरी बढ़ाने के निर्णय का किया अनुमोदन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Beedi Manufacturers Approve Wage Increase Effective January 1 2025

बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी से बीड़ी मजदूरी बढ़ाने के निर्णय का किया अनुमोदन

जमुई जिले के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी 2025 से बीड़ी मजदूरी में ₹15 प्रति हजार की वृद्धि का निर्णय लिया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और सभी कंपनियों को नए दरों का पालन करना अनिवार्य किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 31 Dec 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी से बीड़ी मजदूरी बढ़ाने के निर्णय का किया अनुमोदन

बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी से बीड़ी मजदूरी बढ़ाने के निर्णय का किया अनुमोदन बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने 1 जनवरी से बीड़ी मजदूरी बढ़ाने के निर्णय का किया अनुमोदन

फोटो-11 : झाझा के बरनवाल सेवा सदन में बैठक करते जमुई जिला बीड़ी व्यापारी संघ के सदस्य

झाझा, नगर संवाददाता

जमुई जिले में कार्यरत बीड़ी निर्माण से जुड़े कारोबारियों की झाझा के बरनवाल सेवा सदन में बैठक का आयोजन रविवार की देर शाम आयोजित किया गया। बीड़ी निर्माता संघ के अध्यक्ष अनिल बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जमुई जिला के बीड़ी कारोबारियों ने सर्वसम्मति से 22 दिसंबर 2024 की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी तरह की बीडि़यों में संगठन के तहत लिए गए निर्णय के अनुसार ₹15 प्रति हजार बीड़ी निर्माण मजदूरी बढ़ाने के निर्णय को हर हाल में दिनांक 1 जनवरी 2025 से लागू करने करने की चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होनी चाहिए और होगी भी। जो कंपनी बढ़े हुए दर से मजदूरी का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ संघ की ओर से दबाव दिलवाया जाएगा जिसमें प्रशासनिक दबाव भी शामिल रहेगा। बैठक में अन्य के अलावे प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी गोपाल बरनवाल गुड्डू बंका ललन बरनवाल बासुकी बरनवाल अजय शाह नौशाद अंसारी निर्मल प्रीतम अमित कुमार अब्दुल कलाम मुन्ना बरनवाल मुस्ताक अंसारी पंचानन कुमार सौरभ गोयल रोशन कुमार चंदन साह केदार पंडित पप्पू यादव आदि शामिल हुए।

वनवासी कल्याण आश्रम झाझा में दो दिवसीय आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

चार जिलों से आए प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

फोटो-12 : वनवासी कल्याण आश्रम झाझा में दो दिवसीय आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

झाझा, नगर संवाददाता

वनवासी कल्याण आश्रम बिहार द्वारा जमुई जिला कार्यालय झाझा में दो दिवसीय आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग 29 एवं 30 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ। भागलपुर विभाग के चार जिलों जमुई, बांका, भागलपुर एवं मुंगेर से आए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कुल 32 की संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रांत चिकित्सा प्रमुख पप्पू चेरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बुखार ,सर्दी खांसी ,मलेरिया,पेट दर्द, सिर दर्द, घाव ,फुंसी कटने एवं जलने पर मरहम पट्टी करने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्त्रम में जमुई जिला संगठन मंत्री शिवलाल हंसदा विभाग संगठन मंत्री जीतलाल मरांडी के साथ-साथ प्रशिक्षुओं क्त्रमश: सोनी मरांडी, मनौती हांसदा,बसंती सोरेन सीमा बास्के रुपा मरांडी सोनाली बासके, सुरेंद्र हांसदा, नेहरू लाल मुर्मू ,सुजीत मुर्मू, अभिराज हांसदा, इत्यादि रहे। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता सचिव कालिका प्रसाद बरनवाल ने की। मौके पर सत्यनारायण वर्मा , राज किशोर सिंह एवं जितेन्द्र आर्य मौजूद रहे।

आवाजाही को लेकर हुआ विवाद,तो गढ़ दी 86 हजार की छिनतई की कहानी

पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन

झाझा,निज संवाददाता

रास्ते पर आवाजाही को लेकर हुआ विवाद तो गढ़ दी थी 86 हजार रूपए छीन लेने की कहानी। मामले को ले गंभीर हुई पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो छिनतई की तथाकथित घटना का पूरा सच सामने आ गया। मामला शनिवार के शाम झाझा थाना के तुलसीकुरा गांव में घटित घटना का है। जानकारीनुसार,तुलसीकुरा के छोटू उर्फ शिवशंकर हांसदा एवं दो अज्ञात पर जेब से कलेक्शन का 85807 रूपए निकाल लेने का आरोप लगाने वाले करहरा,बालापांड़र गांववासी पीड़ित अजय कुमार,पे.चंदू मंडल का अपने गांव लौटने के क्रम में छोटू हांसदा नामक शख्स से रास्ते पर आवाजाही की बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि एक स्कूल में गार्ड का काम करने वाले छोटू का घर टूट गया होने से वह घर की मरम्मति को सड़क पर बांस काट रहा था। उसी के मद्देनजर सड़क से जाने में दिक्कत होने के आरोप पर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था। इसी क्रम में झड़प के दौरान वह वहां रखे बांसों पर गिर कर जख्मी हो गया था। ऐसे में खुद को हीरो मोटर कॉर्प कंपनी में लोन कलेक्शन का कार्य करने वाले अजय ने बाद में थाना पहुंच कर छोटू पर धारदार हथियार से घायल कर उसके पास रहे कलेक्शन के 85807 रूपए पाकेट से निकाल लिए जाने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया था। बहरहाल,मामले को ले सोमवार को समाचार संप्रेषण के वक्त तक पुलिस की पूछताछ जारी दिखी। ध्यान रहे कि चंद दिनों पूर्व भी झाझा के बुढ़ीखार निवासी एक शख्स ने झाझा नपक्षेत्र के सोहजाना में 1.10 लाख रूपए की लूट हो जाने का मामला दर्ज कराया था। बाद में पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई थी कि सीएसपी के पैसे गबन करने की नीयत से उसने लूट का झूठा मामला दर्ज कराया था। वैसे,ताजा मामले में पुलिस का कहना था कि फिलहाल छानबीन जारी है।

भाई की बंगलुरू में मौत की घटना को ले दो पक्षों में मारपीट

झाझा,निज संवाददाता

झाझा के खुरीपरास गांववासी एक मजदूर ग्रामीण की बंगलुरू में मौत की घटना को ले दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को ले दोनों ही क्षों ने थाना में मामला दर्ज कराया है। एक ओर से कारू पासवान द्वारा दिए आवेदन में बताया गया है कि उसका भाई बाल्मिकी बंगलुरू में मिस्त्री का काम करता था जहां काम के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि इस बात को ले गांव के गब्बर पासवान,आशीष,शकुंतला देवी,विक्की,दिवाकर,विक्रम व पांच अज्ञात घर में घुस उक्त भाई को भूत को सौंपकर मार देने का आरोप लगाते हुए उसकी बेटी निशु को रॉड से घायल करने समेत बेटे रवि की कनपटी पर रिवॉल्व सटा मार डालना चाहा पर ग्रामीणों के आने से वह बच गया। दूसरी अेर से श्कुंतला देवी पति बाल्मिकी पासवान के अनुसार कारू नशे में धुत्त हो घर पर अकेला देख गालियां देने लगा। मनाही पर कारू,उसकी पत्नी सुनिता देवी व बेटा रवि पर लाठी डंडा से बेटा रविव अन्य से मारपीट करने व चांदी की सिकड़ी छीन लेने आदि का आरोप लगाा है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।

कुर्की वारंटी धराया

झाझा,

वाछितों के विरूद्ध अपना अभियान जारी रखते हुए झाझा पुलिस ने इस मामले में एक और कुर्की वारंटी को धर दबोचने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने झाझा थाना के गोंगाकुरा गांव के खूबी यादव नामक एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात बताई है। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना कांड सं.211/14 का उक्त आरोपित एडीजे-3 की कोर्ट द्वारा सेशन ट्रायल 89ए/15 में वांछित था। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।