Jamuai District Prepares for Peaceful Assembly Elections and Durga Puja Celebration जमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा: डीएम, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamuai District Prepares for Peaceful Assembly Elections and Durga Puja Celebration

जमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा: डीएम

जमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा जमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा: डीएमजमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 25 Sep 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
जमुई में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम पूरा: डीएम

जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। इस निमित्त 12 लाख से ज्यादा वोटरों ने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। शेष के लिए 24×07 की तर्ज पर काम जारी है। बीएलओ को एसआईआर का काम सुचारू रूप से पूरा किए जाने के लिए उन्हें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट और नामित वॉलेंटियर्स यथोचित सहयोग कर रहे हैं। उक्त बातें डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जमुई जिला के सभी चार विधान क्षेत्रों के लिए कुल 1595 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है।

यहां पेयजल , शौचालय आदि मूलभूत जरूरतों का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। कुल 156 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के निमित्त यथोचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नोडल अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। केकेएम कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। आसन्न विधानसभा चुनाव के वास्ते जमुई जिला प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह तैयार है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ , स्वतंत्र , निष्पक्ष , पारदर्शी और भयमुक्त विधानसभा चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के सभा कक्ष में लिखनहारों को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिला में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर का काम अब अंतिम स्थिति में है। डीएम ने दुर्गापूजा की चर्चा करते हुए कहा कि जमुई जिला में कुल 106 जगहों पर लाइसेंसी शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है। दशहरा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए चिह्नित लोगों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई जारी है। पूजा की आड़ में माहौल बिगाड़ने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। मूर्ति का विसर्जन निर्धारित रूट से ही किया जाना है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। उन्होंने कलमकारों से सूचना तंत्र के जरिए वांछित सहयोग दिए जाने का आग्रह किया। श्री नवीन ने दशहरा की अग्रिम शुभकामना दी। पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल ने कहा कि दुर्गापूजा के दरम्यान सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहेगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर खास चौकसी बरती जाएगी। सीसीटीवी के जरिए बदमाशों पर निगाह रखी जाएगी। मेला में सादे लिबासों में पुलिस के जवान भ्रमणशील रहेंगे। महासप्तमी से लेकर विजयादशमी तक शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। नामित वाहन परिवर्तित मार्ग पर दौड़ेंगे। हल्के वाहनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया जा रहा है। झाझा बस पड़ाव से चार पहिया वाहन गंतव्य की ओर गतिमान होंगे। डीजे पर प्रतिबंध के लिए इससे जुड़े संचालकों को नोटिस किया जा रहा है। पूजा कमिटी को सुरक्षित पंडाल बनाए जाने के साथ बिजली का वायरिंग सुदृढ़ ढंग से किए जाने का निर्देश दिया गया है। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। एसपी ने हर सूचना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई किए जाने की बात कही। एडीएम रविकांत सिन्हा , उप निर्वाचन पदाधिकारी मो.नजरूल हक , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश आदि मौजूद थे। सीसीटीवी से होगा दुर्गापूजा की निगरानी : श्री नवीन। जिला शांति समिति की बैठक आयोजित। जमुई। कार्यालय संवाददाता शहरी और ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र जारी है। दशहरा पर्व को लेकर उमड़ने वाले जन सैलाब और लोगों की सुरक्षा को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सचेत है। मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उक्त बातें डीएम श्री नवीन ने शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। खुशी में खलल पैदा करने वालों को विधि अंतर्गत सबक सिखाई जाएगी। आग से बचाव के लिए खास प्रबंध किए जाएंगे। पूजा स्थल के समीप पारा मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। पूजा स्थल पर भीड़ और वाहन को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग कराना जरूरी है। जिला नियंत्रण कक्ष 24×07 की तर्ज पर काम करेगा। तालाब , नदी , पोखर आदि जल स्रोतों के किनारे सुरक्षा टीम सजग रहेंगे। गोताखोरों का समूह भी अनहोनी से निपटने के किए चौकस रहेगा। श्री नवीन ने श्रद्धालुओं से दशहरा पर्व को परंपरागत एवं निर्धारित रीति-रिवाज के अनुकूल मनाएं जाने के साथ खूब खुशियां बांटने की अपील की। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री नवीन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में दुर्गा पूजा को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। उन्होंने जिला वासियों को शारदीय नवरात्र की अनंत , अशेष , अमिट , असीमित , अनगिनत और असंख्य शुभकामना दी। दिलेर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगी। अंकित हरकत करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पूजा समिति पंडाल के समीप नियंत्रण कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर किया जाना नितांत जरूरी है। सोशल मिडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी ताकि अफवाहबाजी पर लगाम लगाया जा सके। जिले के तमाम पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आधी आबादी को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए महिला पुलिस बल उपलब्ध होगी। उन्होंने दुर्गा पूजा को उमंग और उल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। एसपी ने भी स्नेही जनों को दशहरा की शुभकामना दी। मौके पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , एसडीएम सौरभ कुमार , जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन , झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार , डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद , ईओ डॉ. प्रियंका गुप्ता , बीडीओ अभिषेक मिश्रा , चंदन कुमार , थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार , मुख्य नगर पार्षद मो. हलीम , जियाउल रसूल गफ्फारी , हिजबुर रहमान , श्रवण कुमार यादव , डॉ. निरंजन कुमार , पंकज मिश्रा समेत अधिकांश प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।