ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईगिद्धौर में जाम की समस्या आम

गिद्धौर में जाम की समस्या आम

प्रखंड के गिद्धौर टावर चोक पर वाहनों के जाम की समस्या से लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां स्थानीय टेम्पु चालक द्वारा वाहन बेतरतीब ढंग से लगाने से जाम की समस्या में वाहनों की...

गिद्धौर में जाम की समस्या आम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 15 Sep 2020 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के गिद्धौर टावर चोक पर वाहनों के जाम की समस्या से लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां स्थानीय टेम्पु चालक द्वारा वाहन बेतरतीब ढंग से लगाने से जाम की समस्या में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई रहती है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी जाम की समस्या हटाने में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखा रही है। जाम में फंसने के कारण जरूरतमंदों व्यक्तिों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जाम की समस्या जस की तस बने रहने पर प्रशासन के प्रति असंतोष का भाव दिखता है। टावर चौक के पास टेम्पो चालक द्वारा बेतरतीब ढंग से टेम्पो को लगाकर जाम की स्थिति को आम बना दी जा रही है। जमुई झाझा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली गिद्धौर टावर चोक होकर जिले के आलाधिकारियों का जाना आना लगा रहता है लेकिन उनके द्वारा भी जाम की समस्या पर कभी कोई कारवाई नहीं की जाती है। गिद्धौर बाजार से स्टेशन, जमुई, झाझा, मौरा, कोल्हुआ व दाबिल जाने वाले टेम्पु चालकों में आधे से ज्यादा टेम्पु चालक नाबालिक है। जहां नाबालिकों के हाथों में टेम्पु की कमान देने से परिवहन विभाग के नियमों की धज्जी उड़ाई जा रही है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा खानापूर्ति जांच कर इन टेम्पो चालक को टेम्पु चलाने के लिये छोड़ दिया जाता है जो किसी दिन एक बड़े हादसे को आमंत्रित करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें