ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई‘आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ रही जागरण मंच

‘आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ रही जागरण मंच

मंगलवार को एक निजी होटल में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी जागरण मंच 1991 में बना था और 27 साल की हमारी यात्रा लगभग पूरी हुई...

‘आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ रही जागरण मंच
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 26 Dec 2018 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को एक निजी होटल में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी जागरण मंच 1991 में बना था और 27 साल की हमारी यात्रा लगभग पूरी हुई है। विदेशी उपनिवेशवाद के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन आरंभ करते हुए हमने इसे आर्थिक आजादी की लड़ाई कहा है। यह देश की दूसरी स्वतंत्रता की लड़ाई है। राजनीतिक आजादी 1947 में हमें मिली परंतु 1991 में जो नई आर्थिक नीतियां कांग्रेस की सरकार लेकर आई और बाद के सभी सरकारें भी कम ज्यादा उसी रास्ते पर चलती रही जिसके कारण देश की आर्थिक स्वतंत्रता को खोने का एक संकट उत्पन्न हो गया है। समाज जीवन के विभिन्न अंग कृषि उद्योग वाणिज्य, बाजार ये सब विदेशी पूंजी के और विदेशी कम्पनियों के प्रभुत्व में आता जा रहा है। देश का लघु मध्यम उद्योग समाप्त हो रहा है। विदेशी जागरण मंच इस विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। हमने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों में रोजगार और विकास का वर्तमान ढांचा इस विषय पर जनजागरण के लिए संगोष्ठियां कर रहे हंै। लगभग 100 विश्वविद्यालयों में अभी तक यह कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। कृषि की हालत को ठीक करने के लिए हम जैविक कृषि प्राकृतिक खेती परम्परागत किसानी पर जोड़ दे रहे हैं और इसके लिए तब खादी अब खाद इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों को जागृत कर रहे हैं। जैसे आजादी की पहली लड़ाई में महात्मागांधी ने खादी के माध्यम से देश की जनता को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाकर अंग्रेजों के विरूद्ध खड़ा किया था वैसे ही आज जरुरत है रासायनिक खादों के विरूद्ध जैविक खादों के लिए देश की जनता जागरुक हो। प्रेस वार्ता में डा. संजीव कुमार सिंह प्रांत विचार विभाग प्रमुख बिहार ने कहा कि आज जमुई का स्वदेशी जागरण मंच का जिला सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसमें जमुई जिले के सभी प्रखंड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें