झाझा मानव सेवा संघ ने गरीबों को भोजन कराया
झाझा मानव सेवा संघ ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर समाजसेवी और कई अन्य लोग उपस्थित थे। भोजन सामग्री कोलकाता के सुब्रत मंडल ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गरीबों...

झाझा। रविवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांति इस रविवार को भी पका हुआ भोजन चावल, सब्जी, अचार की व्यवस्था की गई। मौके पर समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, अशोक रावत पूर्व रेल चालक, प्रशांत साव, भीम यादव, रामविलास पासवान, सुरेश यादव, तपन रंगीला, सुनील प्रसाद सुबोध शर्मा एवं दर्जन भर कर करता उपस्थित थे। भोजन सामग्री का सारा व्यवस्था सुब्रत मंडल कोलकाता वासी अपनी मां स्वर्गीय पूर्णिया मंडल के दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों को खिलाया पत्नी रूप मंडल पुत्र सहायक मंडल साथ में अधिवक्ता विधान मुखर्जी, राहुल, देवाशीष तपन रंगीला उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।