ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसिकंदरा के कुमार गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद

सिकंदरा के कुमार गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद

सिकंदरा के कुमार गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद सिकंदरा के कुमार गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद मुर्गी पोल्ट्री फार्म के...

सिकंदरा के कुमार गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 02 Jun 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई/सिकंदरा। निज प्रतिनिधि

सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव के एक मुर्गी फार्म से सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 222 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुमार गांव में अवैध विदेशी शराब कारोबार का खेल जमकर खेला जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर हमारे नेतृत्व में ही थाना के अवर निरीक्षक राकेश कुमार, राजेश कुमार सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान, लालबाबू महतो आदि सम्मिलित टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान सोमवार की रात्रि करीब 10:30 बजे कुमार गांव के अंदर एक मुर्गी फार्म से 222 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुर्गी फार्म जमीन के अंदर तहखाना बनाकर हरियाणा निर्मित भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेफ रखा हुआ था। जिसमें हरियाणा निर्मित मैकडॉवेल 375 एमएल 277, इंपिरियल ब्लू 375 एमएल 163 एवं रॉयल स्टैग 375 एमएल का 152 बोतल टोटल 26 कार्टून में 592 बोतल शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि मुर्गी फार्म के मालिक एवं जमीन के मालिक सहित शराब कारोबार में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष सदा शिव कुमार साह ने बताया कि इससे पूर्व भी कुमार गांव में हमारे द्वारा शराब बरामद किया गया था और लगातार शिकायतें वहां से आ रही थी कि कुमार गांव में शराब का कारोबार बहुत तेजी से हो रहा है। इससे पहल करने की जरूरत थी। हमारे द्वारा कई लोगों को गुप्त सूचना देने के लिए लगा दिया गया था। जिसकी कामयाबी हमें कल जाकर मिली। सिकंदरा थाना क्षेत्र में अगर कोई भी सूचना हमें शराब के मामले में मिलेगा तो हमारे द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें