ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजिले में होमगार्ड बहाली के लिए प्रक्रिया हुई शुरू

जिले में होमगार्ड बहाली के लिए प्रक्रिया हुई शुरू

जमुई : जिला में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बहाली को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने चयन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की है। सबसे अहम है कि 11 साल पूर्व लिए गए आवेदन के आलोक में बहाली...

जिले में होमगार्ड बहाली के लिए प्रक्रिया हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 22 Aug 2019 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बहाली को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने चयन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की है। सबसे अहम है कि 11 साल पूर्व लिए गए आवेदन के आलोक में बहाली प्रक्रिया पूर्ण किए जाने का फैसला लिया गया है। बहाली के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर मास्टर चार्ट तैयार कर जिले के वेबसाइट पर डाल दिया गया है। चयन समिति ने निर्णय लिया है कि 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक दावा आपत्ति लिया जाएगा। वही आवेदक दावा अथवा आपत्ति कर सकते हैं जिनके पास इस बात का पुख्ता सबूत है कि उन्होंने उस वक्त आवेदन किया था। डीएम ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को पुलिस लाइन में दौड़ के साथ ही शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल के पश्चात प्रखंड वार मेधा सूची तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होमगार्ड पद की बहाली प्रखंड वार रोस्टर के आधार पर की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कूल 120 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 14 पद रिक्त है। जिनके विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें