जिले के चार प्रखंडों में लगाया जायेगा एचआईवी जागरूकता कैंप
जमुई जिले में स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह कैंप लक्ष्मीपुर, झाझा, खैरा और अलीगंज में विभिन्न तिथियों पर आयोजित होंगे। गर्भवती महिलाओं,...

जमुई। स्वास्थ्य विभाग के अपर परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के आदेशानुसार जिले के चार प्रखंडों में एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच कैंप का आयोजन अलग-अलग तिथियों में की जायेगी। जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि जिले के लक्ष्मीपुर, झाझा, खैरा और अलीगंज में एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच कैंप लगाया जायेगा। जहां गर्भवती महिला, यक्ष्मा रोगी तथा यौन रोग से संबंधित व्यक्ति के पति/ पत्नी एवं उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चों को एचआईवी से संबंधित परामर्श एवं जांच किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 मार्च 2025 को लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटिया, 20 मार्च को खैरा के केवाल फरियता पीएचसी, 21 मार्च को झाझा के फतेहपुर एपीएचसी, 22 मार्च को खैरा के मैनीजोर एपीएचसी, 24 मार्च को लक्ष्मीपुर के जिनहरा एपीएचसी, 25 मार्च को अलीगंज के आढ़ा एपीएचसी तथा 26 मार्च को झाझा के अखौरण झाझा-चपरी एपीएचसी में जांच कैंप लगाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।