Heritage Preservation Seminar Held in Jamui Museum संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHeritage Preservation Seminar Held in Jamui Museum

संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 26 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on
संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार को जमुई के चंद्रशेखर सिंह संग्रहालय के प्रांगण में संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी सह व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हेरीटेज सोसायटी के महानिदेशक डॉक्टर अनंताशुतोष द्विवेदी, संग्रहालय अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव और प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया। अध्यक्षता कर रहे श्री यादव ने संग्रहालय में प्रदर्शित अति दुर्लभ प्रतिमा के प्रतीक चिन्ह के साथ ग्रामीण महिला उद्यमी और हस्त निर्मित अलंकृत अंग वस्त्रम से अतिथियों को सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि नगर के दर्जनों विद्यालय से 355 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों में भी अपने विरासत के हिफाजत के प्रति चेतना विकसित हुई। महानिदेशक डॉक्टर अनंतातोष द्विवेदी ने उपस्थित को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने आह्वान किया कि राज्य के धरोहरों के प्रति अवाम को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ल्ड हेरिटेज ओलंपियाड से ऑनलाइन जुड़कर राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रदर्शित करें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी ने किया। व्याख्यान उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुई की शिक्षिका सुधा रानी, मणिद्वीप अकादमी के शिक्षक गौतम कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक मुन्ना कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के शिक्षक मनोरंजन कुमार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में संग्रहालय के प्रधान लिपिक श्री आशुतोष कुमार, तुलसी पासवान, त्रिपुरारी कुमार सिंह, कपिलदेव मेहतर, यशिक हसन, अबरार आलम, मिथुन मेहतर आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।