Health Camp and Blanket Distribution Held on Niranjan Singh s Fourth Death Anniversary पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कम्बल वितरण का आयोजन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHealth Camp and Blanket Distribution Held on Niranjan Singh s Fourth Death Anniversary

पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कम्बल वितरण का आयोजन

कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव नोनी में स्वास्थ्य शिविर और कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1800 गरीबों को कम्बल दिए गए और 3000 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 31 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कम्बल वितरण का आयोजन

पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कम्बल वितरण का आयोजन पूर्व मुखिया स्व निरंजन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कम्बल वितरण का आयोजन

अलीगंज, निज संवाददाता

कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन सिंह की चौथी पूण्य तिथि उनके पैतृक गांव नोनी में पंचायत के मुखिया सह निरंजन सिंह पुत्र सत्यम कुमार की अध्यक्षता मे मनाई गई। इस श्रद्धाजंली सभा मे आए हुए आगुन्तको ने उनके तैलीय चित्र पर फूल माला चढाकर ,श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की। इस कार्यक्त्रम में कोल्हाना पंचायत के लगभग 1800 गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया गया, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में नवादा से आये चिकित्सको द्वारा आंख , दाँत, हड्डी, पेट , तथा कई तरह की मौसमी बीमारी की जांच करते हुए उनका इलाज़ एवम दवाई का वितरण किया गया। इस कार्यक्त्रम में ग्रामीण प्रतिभा को निखारने हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ईशु कुमारीं को प्रथम पुरस्कार पांच हजार, दिव्या कुमारीं को द्वितीय पुरस्कसर 2500 ,अंशिका कुमारीं को तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये तथा रजनीश सिमरन,तथा मयंक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्त्रम में मंच का संचालन युवा वक्ता प्रभाकर कुमार व प्रबीन कुमार ने किया। मुखिया सत्यम कुमार ने कहा कि मैं अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर गरीबो की भलाई करता रहूंगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक सभा का आयोजन

चंद्रमंडीह, निज सवाददाता

पटना महावीर मंदिर न्यास वोर्ड के अध्यक्ष, सनातन धर्म संरक्षक एवं एक कुशल प्रसाशक रहे अचार्य किशोर कुणाल के निधन पर चकाई साहना कोलनी स्थित राय उड़बर्क्स परिसर में रामचंद्रडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मिथिलेश राय की अध्यक्षता में चकाई के प्रबुद्धजनों ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री राय ने कहा की आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रसाशक के साथ सनातन धर्म के संरक्षक भी थे। मोके पर रामचंद्रडीह पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता भगवान राय, नित्यानंद चौधरी , माणिक पांडेय , सुधीर राय, सुरों राय, नरसिंह राय प्रमोद पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

फोटो-06 : कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि एवम प्रशिक्षु

झाझा, निज प्रतिनिधि

वनवासी कल्याण आश्रम बिहार द्वारा जमुई जिला कार्यालय झाझा में आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर 2024 को भागलपुर विभाग के चार जिला जिसमें जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर से आए परीक्षार्थी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार संबंधित जानकारी दी गई प्रशिक्षण में कुल 32 संख्या उपस्थित रहे जिसमें प्रांत चिकित्सा प्रमुख पप्पू चेरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इसमें बुखार ,सर्दी खांसी ,मलेरिया ,पेट दर्द, सिर दर्द, घाव ,फुंसी काटने एवं जलने पर महलम पट्टी करने संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्त्रम में जमुई जिला संगठन मंत्री शिवलाल हसदा विभाग संगठन मंत्री जीतलाल मरांडी के साथ-साथ प्रशिक्षु क्त्रमश: सोनी मरांडी ,मनौती हांसदा ,बसंती सोरेन ,सीमा बस्के , रुपा मरांडी ,सोनाली बसके, सुरेंद्र हांसदा, नेहरू लाल मुर्मू ,सुजीत मुर्मू, अभिराज हांसदा, इत्यादि रहे। कार्यक्त्रम का अध्यक्षता कालिका प्रसाद बरनवाल ,सचिव सत्यनारायण वर्मा , राज किशोर सिंह एवं जितेन्द्र आर्य मौजूद रहे।

आचार्य किशोर कुणाल धर्म, शिक्षा और समाज सुधार के अद्वितीय संग्राम सेनानी

दर्जनों प्रसिद्ध मंदिरों में दलित पुजारी की नियुक्ति करना कुणाल की ऐतिहासिक पहल

जमुई, नगर प्रतिनिधि

बिहार के जाने-माने पूर्व आईपीएस अधिकारी, महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव एवं समाज सुधारक आचार्य किशोर कुणाल की महावीर वात्सल्य अस्पताल में रविवार को हृदय गति रूकने से निधन होने पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरी शंकर पासवान ने ने कहा कि आचार्य डॉ. किशोर कुणाल धर्म, शिक्षा और समाज सुधार संग्राम के अद्वितीय सेनानी थे। पटना में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना उनकी दूरदर्शिता और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार भगत ने आचार्य किशोर कुमार की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुणाल अपने जमाने के कड़क आईपीएस अधिकारी थे। वे धर्मोपकारी और परोपकारी भी थे। उनका कहना था कि धर्म का सार परोपकार और समाज हित में है, जाति में नहीं । आचार्य कुंणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र रविदास ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल समाज सुधारक और व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति थे। वे मानवता की सेवा के प्रतीक और साहसी पुरुष थे। मौके पर कई अधिवक्ता, शिक्षक और छात्रों ने आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धा सुमन अर्पित की। उनके विचार, सिद्धांत और बताएं रास्ते पर चलने की आवश्यकता की वकालत की।

शोक सभा कर महागठबंधन के लोगों ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

फोटो-07 : झाझा कांग्रेस कार्यालय में आहूत शोक सभा में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते पार्टी के लोग

झाझा,निज संवाददाता

अर्थशास्त्र में उदारीकरण की नई परिभाषा गढ़ देश को आर्थिक समृद्धि की राह पर ले जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को स्थानीय कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य लोगों ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय शास्त्री सदन में प्रखंड अध्यक्ष निमाईचंद्र मुखर्जी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्व.डॉ सिंह को उपस्थित पार्टीजनों द्वारा अपनी श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने पूर्व पीएम डॉ.सिंह के कार्यो को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्याशी मो.हबीबुल्लाह अंसारी,पूर्व राजद प्रत्याशी राजेंद्र यादव,युवा कांग्रेस विसअध्यक्ष सुभाष यादव,जाप नेता विनय यादव,विनय प्र.यादव,योगेंद्र सिंह,अरुण सिंह,पूर्व मुखिया राजेंद्र प्र.यादव,सरफराज अंसारी,जमाल खां,शिवदत विश्वकर्मा,राजेंद्र पासवान,विजय रावत व जमशेद अंसारी मौजूद बताए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।