सिकंदरा। थाना क्षेत्र के लोहंडा नहर के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर से दो महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वही जानकारी के मुताबिक एक बाइक सवार लखीसराय से सिकंदरा की ओर आ रहा था ओर दूसरा बाइक सवार सिकंदरा से लखीसराय की ओर जा रहा था। अचानक लोहंडा नहर के समीप दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों बाइक पर सवार तीन-तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं घायलों में राजकुमार सिंह, स्नेहा कुमारी पिता राजकुमार सिंह, गौतम कुमार पिता राजकुमार सिंह सूर्यगढ़ा के सलेमपुर गांव निवासी बताया जाता है। दूसरे बाइक सवार रामप्रवेश यादव पिता किशुन यादव, सविता देवी पति रामप्रवेश यादव, गुड्डू उर्फ पप्पू यादव पिता गोबद्धर्न यादव प्रखंड के धरसंडा गांव के है। प्रखंड के समाजसेवी गुड्डू यादव ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।वहीं चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।