प्रखंड में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया जन्माष्टमी
प्रखंड में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया जन्माष्टमी प्रखंड में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया जन्माष्टमीप्रखंड में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ

चकाई, निज संवाददाता चकाई प्रखंड में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्यौहार पुरे श्रद्धा, भक्ति एवं धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रामचंद्रडीह काली मंदिर के बगल स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भब्य ढंग से सजाया गया तथा रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म का भब्य आयोजन किया गया। वहीं इस पावन अवसर पर राकेश रसिया एवं उनके कीर्तन मंडली द्वारा रात भर प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें सैकड़ों स्थानीय श्रद्धांलुओं ने भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। वहीं चकाई बाजार के बगल स्थित नावा आहर राधाकृष्ण ठाकुर बाड़ी में भी बाजारवासियों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर भजन संध्या का कार्यक्त्रम आयोजित किया गया।रात्रि
के बारह बजते ही कान्हा का जन्मोत्सव के साथ साथ गीत, संगीत, भजन कार्यक्त्रम प्रारम्भ हुआ जो रात भर चला।वहीं चकाई बाजार स्थित दो अन्य ठाकुर बड़ियों, लीलूडीह ठाकुर बाड़ी, हेठ चकाई सहित प्रखंड के दर्जनों ठाकुरबड़ियों में पुरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं इस मौके पर रामचंद्र डीह काली मंदिर के प्रांगण में तथा हेठ चकाई में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पूरा माहौक भक्तिमय दिखा. इसके अलावे दर्जनों लोगों ने अपने अपने घरों में भी इस मौके पर कथा पूजा क़र भगवान कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया. मौके पर आचार्य गोपाल मिश्रा,पंडित अनिल मिश्रा, चन्द्रधर मिश्रा, रमेश मिश्रा, अमित राय, संजय शुक्ला, सुनील प्रसाद, झूलन लाल, प्रमोद लाल, भीम पंडित, केदार पंडित, महेंद्र पंडित, धर्मवीर आनंद, बडू लाल उर्फ जयनंदन प्रसाद, प्रदीप राय, प्रहलाद उपाध्याय, संजय गुप्ता,प्रमोद गुप्ता, बजरंगी गुप्ता,संजय गुप्ता,सुनील गुप्ता,दिलीप साह,रीत लाल साह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्मोत्सव में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




