
गिद्धौर महोत्सव के लिए कलाकार करें 20 सितंबर तक आवेदन
संक्षेप: जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने बताया कि कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग
जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने बताया कि कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ऐतिहासिक नगरी गिद्धौर में "गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव" का आयोजन किया जाना है। सांस्कृतिक महोत्सव में लोकगीत , समूह लोक नृत्य , शास्त्रीय संगीत आदि कलाओं को तब्बजो दी जाएगी। मनमोहक प्रस्तुति के लिए राज्य के कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला के डीएम अथवा ईमेल-dacojamui@gmail.com पर भेज सकते हैं। कला एवं संस्कृति कार्यालय को निबंधित डाक , कुरियर या हाथों हाथ भी आवेदन भेजा जा सकता है। कलाकार अपने आवेदन में जीवन वृत्त , अनुभव , प्रस्तुति संबंधी पूर्व का फोटो और वीडियो व अनुभव प्रमाण पत्र आदि संलग्न करेंगे।

नामित कार्यालय 20 सितंबर तक आवेदन स्वीकार करेगा। विलंब से प्रेषित आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन समिति दाखिल आवेदनों पर विचार करेगा। समिति का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा। कलाकार अधिक जानकारी अथवा सहायता हेतु जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय , जमुई से संपर्क कर सकते हैं। श्री नवीन ने गिद्धौर महोत्सव को यादगार बनाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




