Hindi NewsBihar NewsJamui NewsGiddhaur Cultural Festival 2023 Call for Artists to Showcase Local Talent
गिद्धौर महोत्सव के लिए कलाकार करें 20 सितंबर तक आवेदन

गिद्धौर महोत्सव के लिए कलाकार करें 20 सितंबर तक आवेदन

संक्षेप: जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने बताया कि कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग

Sun, 7 Sep 2025 03:07 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जमुई
share Share
Follow Us on

जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने बताया कि कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ऐतिहासिक नगरी गिद्धौर में "गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव" का आयोजन किया जाना है। सांस्कृतिक महोत्सव में लोकगीत , समूह लोक नृत्य , शास्त्रीय संगीत आदि कलाओं को तब्बजो दी जाएगी। मनमोहक प्रस्तुति के लिए राज्य के कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला के डीएम अथवा ईमेल-dacojamui@gmail.com पर भेज सकते हैं। कला एवं संस्कृति कार्यालय को निबंधित डाक , कुरियर या हाथों हाथ भी आवेदन भेजा जा सकता है। कलाकार अपने आवेदन में जीवन वृत्त , अनुभव , प्रस्तुति संबंधी पूर्व का फोटो और वीडियो व अनुभव प्रमाण पत्र आदि संलग्न करेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नामित कार्यालय 20 सितंबर तक आवेदन स्वीकार करेगा। विलंब से प्रेषित आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन समिति दाखिल आवेदनों पर विचार करेगा। समिति का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा। कलाकार अधिक जानकारी अथवा सहायता हेतु जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय , जमुई से संपर्क कर सकते हैं। श्री नवीन ने गिद्धौर महोत्सव को यादगार बनाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही।