ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईविकास योजनाओं के चयन को लेकर आम सभा आयोजित

विकास योजनाओं के चयन को लेकर आम सभा आयोजित

 सोमवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत राज लखनकियारी पंचायत विकास योजनाओं के चयन व विकास कार्य की प्राथमिकता तय करने को लेकर पंचायत भवन डुमरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ...

विकास योजनाओं के चयन को लेकर आम सभा आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 03 Dec 2018 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

 सोमवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत राज लखनकियारी पंचायत विकास योजनाओं के चयन व विकास कार्य की प्राथमिकता तय करने को लेकर पंचायत भवन डुमरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता  मुखिया शैल देवी द्वारा किया गया। ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव ग्राम सभा मे लाया गया। इसके अलावा मनरेगा का उन योजनाओं का प्रस्ताव ग्राम सभा मे प्रस्तुत किया गया जिन योजना पर वितीय वर्ष 12019-20 पर कार्य किया जाना है। इसके अलावे  सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अन्य  पंचायत विकास संबंधित योजनाओं में सात निश्चय योजना समेत नल जल योजना एवं ग्रामीणों से सीधा संपर्क  योजनाओं  पर चर्चा के बाद उसे अनुमोदन के लिये सभा मे प्रस्तुत किया गया।मौके पर  पंचायत के सचिव अवधेश सिंह , विनोद सिंह पंचायत रोजगार ,रोहित दास आवास सहायक, संजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य रामानन्द सिंह,राजेश ठाकुर, अर्जुन दास, सत्यनारायण मंडल,मनोरमा देवी, राजू पांडेय,सराज अंसारी,समेत सुकदेव पांडेय,दशरथ पांडेय,श्रीकान्त सिंह,सुरेश पांडेय,दीनानाथ मंडल, सुधीर मंडल,सुनील तिवारी,कुल्लु सिंह उर्फ सजेंद्र सिंह, सुरेश दास, प्रकाश राम, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें