ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईक्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा देकर की ठगी

क्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा देकर की ठगी

चकाई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हेठचकाई गांव निवासी एक युवक के खाते से साइबर

क्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा देकर की ठगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 25 Aug 2022 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

चकाई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हेठचकाई गांव निवासी एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा देकर 48500 रुपये उड़ा लिये। युवक गिरधारी राम ने बताया कि एसबीआई से फोन करने की बात कह साइबर ठगों ने उसे क्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा दिया और एटीएम कार्ड का नंबर झांसा देकर ले लिया। एटीएम कार्ड का नंबर देते ही खाते से 48500 रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गया।जब उनलोंगो से खाते से रुपये कटने की बात कही तो उनलोंगो ने एक दिन के बाद राशि खाते में वापस आ जाने की बात कह फोन काट दिया। कहा कि पुलिस को शिकायत की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े