ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईवन विभाग ने गश्ती में जब्त की अवैध लकड़ी

वन विभाग ने गश्ती में जब्त की अवैध लकड़ी

गुरुवार को जमुई के सिकंदरा प्रखंड वन परिसर एवं वन परिषद खैरा के वन विभाग अधिकारी ने सामूहिक टीम बनाकर बहरंबा जंगल एवं ईंटासागर जंगल का वनगश्ती दौरा किया। इस दौरान लगभग दर्जनों लोगों के द्वारा जंगल का...

वन विभाग ने गश्ती में  जब्त की अवैध लकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 08 May 2020 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को जमुई के सिकंदरा प्रखंड वन परिसर एवं वन परिषद खैरा के वन विभाग अधिकारी ने सामूहिक टीम बनाकर बहरंबा जंगल एवं ईंटासागर जंगल का वनगश्ती दौरा किया। इस दौरान लगभग दर्जनों लोगों के द्वारा जंगल का कटाई करते हुए देखा गया।

जैसे ही वनगश्ती टीम का वाहन उनके नजदीक पहुंचा अफरा—तफरी मच गई और वे लोग जंगल में भाग निकले। जंगल में कटाई किए गए पेड़ एवं जंगली लकड़ी को सीज कर भाड़े के ट्रैक्टर से सिकंदरा कार्यालय लाया गया। गुरूवार को सामुहिक वनगश्ती टीम का सिकंदरा पदाधिकारी कुलदीप चौहान के नेतृत्व में किया गया।

वही इस टीम में वन परिसर पदाधिकारी खैरा मलखु राय एवं वनरक्षी पंकज कुमार, पवन कुमार, सुजीत कुमार, हरिबोल, भरत शर्मा, सोनू कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, सतीश कुमार एवं अन्य वनकर्मी के साथ पशु रक्षक राजाराम सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुरेंद्र रावत, धर्मवीर पासवान आदि मौजूद थे।

निज प्रतिनिधि

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें