ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईफुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

जमुई: प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के पूर्णा डीह में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रंगा रंग कार्यक्रम के बीच बीते मंगलवार के अपराह्न सम्पन्न हुआ। फाईनल के संघर्षपूर्ण मैच में फुलवरिया हवेली खड़गपुर ने...

फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 23 Oct 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के पूर्णा डीह में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रंगा रंग कार्यक्रम के बीच बीते मंगलवार के अपराह्न सम्पन्न हुआ। फाईनल के संघर्षपूर्ण मैच में फुलवरिया हवेली खड़गपुर ने सिमपुर लोंगाय टीम को एक गोल से पराजित किया। वहीं रेंकिंग में तीसरे स्थान पर लक्ष्मीपुर के बदरौट और चौथे स्थान पर झाझा के झाझा हास्टल टीम रहे विजेता और उपविजेता टीम को टूर्नामेंट आयोजक समिति के अध्यक्ष श्याम टुडू,संयोयक देव शरण मरांडी,मुखिया प्रतिनिधि शिवन पासवान ने नगद राशि का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं रेंकिंग के आधार पर तीसरे और चौथे स्थान पर रहे टीम को पंचायत के सरपंच रामदास मरांडी और उप सचिव नरेश किस्कू ने नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान झारखंड प्रदेश के दुमका के आर्क स्ट्रा के कलाकारों ने अपने कला को प्रस्तूत कर खिलाडियों और दर्शकों का मनोरंजन कर खूब तालियां बटोरे। इस दौरान संयोयक देवशरण मरांडी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 2003 से हो रहा है। इसबार टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया। जो जमुई सहित मुंगेर और बांका जिला के टीम शमिल थे। खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका में शकल देव टुडू और लाइन मेंस की भूमिका में मोतीलाल सोरेन और छोटेलाल टुडू की भूमिका सराहनीय देखा गया। मौके पर रमेश मरांडी,फागु मरांडी,पंसस अजय कुमार,जितेन्द्र टुडू,शुकदेव टुडू,आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें