सिकंदरा | निज प्रतिनिधि
प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बहरम्बा बहादुरपुर गांव में आयोजित छह दिवसीय फर्स्ट कराटे कैम्प का समापन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गोल्डन गर्ल सह जमुई विधायिक श्रेयसी सिंह एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी उपस्थित हुए। वहीं मंच का संचालन शिक्षक नीरज कुमार के द्वारा किया गया जिसके उपरांत श्रीधर दूबे के द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़ा गया।
विभिन्न जिलों से आए हुए बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा कराटे का प्रदर्शन और करतब की प्रस्तुति की गई। जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । प्रतिभाओं को सही प्लेटफॉर्म देना है। मौके पर सुभाष पासवान, सुनील पासवान, शिवटहल मांझी, महादेव मांझी, मनोज सिंह, रंजीत जोशी, अशोक केशरी, मोरंग कोड़ा आदि थे।