ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईनाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे चार लोगों पर एफआईआर

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे चार लोगों पर एफआईआर

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे चार लोगों पर एफआईआर, गाड़ियों को किया गया जब्त , देर रात डीएम और एसडीएम ने चलाया था...

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे चार लोगों पर एफआईआर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 27 Apr 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई।

कोरोना संक्रमण को लेकर जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार की देर रात तक जिले में अभियान चलाया। इस दौरान नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों पर डीएम ने कार्रवाई की। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चार वाहनों को जब्त किया गया है। जानकारी के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, जो प्रखंड के सीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में थाना चौक पर अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना चौक पर वाहन लगाकर उससे बाहर घूम रहे 4 लोगों से इसका कारण पूछा गया पर उक्त चारों लोग वहां घूमने का उचित कारण नहीं बता सके । कार्रवाई करते हुए उन सब पर महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा भारतीय दंड विधान की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दयालडीह निवासी नीतीश कुमार, शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाड़ा निवासी पवन कुमार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबाद निवासी राहुल यादव तथा बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी दीपक कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह सभी लोग थाना चौक पर अपनी वाहन लगाकर गाड़ी से बाहर इधर-उधर घूम रहे थे। जब उनसे बाहर घूमने का कारण पूछा गया तब वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद इनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें