ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई 30 नए मामलों के साथ आंकड़ा 900 पार

30 नए मामलों के साथ आंकड़ा 900 पार

सोमवार को कोरोना के 30 नये मामले लोगों को एक बार फिर से दहशत में ला दिया है। कोरोना संक्रमितों के 30 मामले के साथ ही संक्रमितों की संख्या 957 हो गयी। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य ...



30 नए मामलों के साथ आंकड़ा 900 पार
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 04 Aug 2020 04:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को कोरोना के 30 नये मामले लोगों को एक बार फिर से दहशत में ला दिया है। कोरोना संक्रमितों के 30 मामले के साथ ही संक्रमितों की संख्या 957 हो गयी। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को भी जिले में कोरोना के 30 नये मामले सामने आया है। जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 957 हो चुकी है। वहीं 169 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। जबकि 478 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं। सोमवार को मिले 30 नये मामले में सबसे अधिक जमुई प्रखंड के 10 मामलें आये हैं। जिसमें शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में रह रहे एसटीएफ के 2 जवान, महाराजगंज के 1, बीआईपी कॉलनी से 1, कल्याणपुर से 2, अम्बा से 1, पुलिस लाइन 1, सिरचंद नवादा व नीमारंग के 1—1 शामिल हैं। झाझा के शाह टोला से 2, पिपराडीह से 2, धमना से 1, झाझा पीएचसी से 1 शामिल हैं।

वहीं खैरा के मांगोबंदर से 7, मरकट्टा से 1, खैरा थाना से 1 व डूमरकोला से 1 पाये गये। वहीं सोनो प्रखंड से 2 व लक्ष्मीपुर व चकाई से 1—1 संक्त्रमित पाये गये हैं। सभी संक्त्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया जा रहा है ताकि उनलोगों का सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया जा सकें। जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना के मरीज चिन्हित किये जा रहे हैं। विभाग व प्रशासन निरन्तर जिले वसियों से सरकारी निर्देशो के सख्ती से पालन की अपील कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें