डायन बताकर बहू को ससुर व पति ने पीटा
जमुई सदर थाना के क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास के चक्कर में अपनी ही बहू की पति एवं ससुर ने मिलकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे 10 दिनों से भूखा-प्यासा रखा। जब विवाहिता की हालत गंभीर हो गयी तो...

जमुई सदर थाना के क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास के चक्कर में अपनी ही बहू की पति एवं ससुर ने मिलकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे 10 दिनों से भूखा-प्यासा रखा। जब विवाहिता की हालत गंभीर हो गयी तो ससुराल वालों ने उसे पागल बताते हुए मायके वालों को फोन पर जानकारी दी। उसके बाद विवाहिता को रविवार को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विवाहिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि गांव की ही एक महिला के पास उनका आना-जाना लगा रहता था। इसी बात को लेकर विवाहिता के ससुर ने अपनी बहू पर डायन का जादू-टोना सीखने का आरोप लगाते हुए बहू को उक्त महिला से मिलने से मना कर दिया लेकिन विवाहिता पड़ोस की महिला से बात करती थी। इसी बात को लेकर पहले ससुर द्वारा गांव की महिला को डायन का आरोप लगाकर मारपीट करना चाहा लेकिन गांव वालों ने उक्त महिला को बचा दिया। तब ससुर ने अपनी बहू को ही कमरे में कैद कर पिटाई कर दी और खाना खाने भी नहीं दिया जाता था। हालांकि चार दिन पूर्व हैदराबाद में काम कर रहे उसके पति भी घर पहुंचे तो उसने भी अपने पिता की बातों में आकर पत्नी की पिटाई कर दी। नतीजतन पत्नी की हालत जब गंभीर हो गई तो मायके वालों को महिला के पागल होने की सूचना दी गई। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
