उत्पाद विभाग ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
छापेमारी अभियान में शनिवार की रात झाझा से चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं जमुई सदर से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार करने में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली। वहीं अहले सुबह रविवार...

छापेमारी अभियान में शनिवार की रात झाझा से चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं जमुई सदर से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार करने में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली। वहीं अहले सुबह रविवार को एक शराब कारोबारी को जमुई जीपीएस स्कूल के समीप शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि झाझा पुरानी बाजार खलासी मोहल्ला से सिराज अंसारी को 4 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं झाझा के पुरानी बाजार से सुरेश मांझी को 12 लीटर, कुंदन कुमार झा, समीर अंसारी, सद्दाम अंसारी के पास से 19 लीटर चुराई शराब बरामद हुआ है। वहीं जमुई शहर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बगल से नन्दू मांझी को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं रविवार को बरहट प्रखंड निवासी गोविंद कोड़ा को जमई डीपीएस स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल के साथ 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
