ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईदीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका लक्ष्मीपुर के सौजन्य...

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 28 Sep 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका लक्ष्मीपुर के सौजन्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन मध्य विद्यालय गोड्डी के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम अभय कुमार तिवारी, बीडीओ प्रभात रंजन, डीपीएम संजय कुमार और कुशल संकुल के अध्यक्ष व सचिव बबीता व कविता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम मुकेश कुमार ने किया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम श्री तिवारी ने कहा कि जीविका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो ग्रामीण स्तर पर युवा और युवतियों को रोजगार का अवसर देती है। खासकर जीविका ने महिलाओं को जीने का एक नई राह प्रदान किया है। जिससे और लोगों को जीविका द्वारा चलाये गए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। डीपीएम श्री कुमार ने जमुई जिला जीविका के उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही कहा कि लक्षमीपुर में रोजगार मेला का आयोजन तीसरी बार हो रहा है। प्रबंधक रोजगार अमित कुमार ने कहा कि मेला में सोलह स्टॉल लगाए गए हैं। जहां अलग-अलग कंपनी अपना काम कर रही है। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का कुशल संकुल के अध्यक्ष व सचिव ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया करुणा देवी, राजीव कुमार बर्मा ,कौटिल्य कुमार, नवीन कुमार,सुनीता कुमारी,गौतम कुमार, किरण कुमारी,अजय कुमार, चंदन कुमार, मंटू कुमार और जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें