शिक्षा डीपीओ ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का किया निरीक्षण
शिक्षा डीपीओ ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का किया निरीक्षण शिक्षा डीपीओ ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का किया निरीक्षण

शिक्षा डीपीओ ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का किया निरीक्षण शिक्षा डीपीओ ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का किया निरीक्षण
बने भोजन खिचड़ी में दाल का नहीं मिला कोई नामोनिशान
फोटो- 9- शक्षिा डीपीओ झाझा के आदर्श मध्य वद्यिालय में निरीक्षण करते
झाझा, नगर संवाददाता
जमुई जिला शक्षिा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा/ डीपीओ शनिवार दोपहर झाझा पहुंचे। डीपीओ अमृतेश आर्यन ने झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा आवासीय वद्यिालय में बनी छात्राओं के लिए खिचड़ी की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने बताया कि जो खिचड़ी बच्चियों के लिए बनाई गई थी उसमें दाल का अता-पता भी नहीं था। गुणवत्ता पूरक भोजन का इससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वद्यिालय में अन्य दिनों कि गुणवत्ता के भोजन मिलते होंगे। गरीब बच्चियों के लिए सरकार द्वारा भले ही गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता कराई जाती है और उसके लिए राशि पर्याप्त मात्रा में विभाग द्वारा दी जाती है बावजूद यदि बच्चियों को जैसे-तैसे भोजन उपलब्ध हो तो इसे क्या कहा जाए। डीपीओ श्री आर्यन ने बच्चियों की सुरक्षा के निमत्ति वद्यिालय का सीसीटीवी खराब रहने और फिर बन जाने की जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा वद्यिालय में सुधार की आवश्यकता है। विभाग इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा। वद्यिालय में 100 नामांकित बच्चियों में 68 बच्चियां उपलब्ध पाई गई। उन्होंने वद्यिालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध संसाधनों के अलावे मिलने वाली सुविधाओं शैक्षिक गतिविधियों आदि की जानकारी भी वहां के वार्डन से ली। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वद्यिालय के निरीक्षण के बाद डीपीओ ने आदर्श मध्य वद्यिालय में भी जांच की। इस दौरान उपस्थिति पंजी के अलावे छात्र-छात्राओं की अलग-अलग संख्या उपलब्ध कराए जा रहे प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान भोजन की जानकारी ली तो वहीं कैश बुक आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहने के बावजूद उन्हें एक दिन के लिए प्रभारी बने अनुज कुमार कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को वद्यिालय के प्रधानाध्यापक इरशाद आलम की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें चार्ज दिया गया परंतु विभाग के द्वारा वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में एहतेशाम इमामुल खान उर्फ चांद खान के नाम से पत्र निकला और उनके पास कोई भी पंजी नहीं है। डीपीओ श्री आर्यन ने शक्षिकों से पूछा कि वे सरकार द्वारा परोसी जाने वाली मध्याहन भोजन वद्यिालय में बच्चों के साथ खाते हैं या नहीं, इस पर कई शक्षिकों ने कहा कि वे लोग भी भोजन को प्राप्त करते हैं। हालांकि कई शक्षिकों ने यह भी बताया कि घर से भी अपनी टिफिन लाते हैं और मिला जुला कर खाते हैं। वद्यिालय के शक्षिक तनवीर अहमद ने डीपीओ को बताया कि आदर्श मध्य वद्यिालय में शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है इसलिए हमलोगों को घर जाना मजबूरी होती है। वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के संबंध में पूछे जाने पर एक दिवसीय प्रभारी अनुज कुमार ने डीपीओ को बताया कि वह अवकाश में हैं। मालूम हो कि बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिंतित रहती है और इस दिशा में आवश्यक खर्च भी भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर किया जा रहा है। परंतु धरातल पर झाझा के कस्तूरबा वद्यिालय में कुछ और ही देखने को मिली। झाझा के बुद्धिजीवियों का कहना है कि सरकार मातृशक्ति को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने के लिए बाल्य काल से ही आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह सुनश्चिति करने में लगी है कि हमारी बच्चियां स्वस्थ हो जिससे कि हमारे राज्य हमारा जिला और हमारा देश स्वस्थ हो सके परंतु यदि संस्था द्वारा ही अनदेखी की जाएगी तो फिर कहने को क्या बचता है।
स्वच्छत भारत मिशन में बहाल हुए स्वच्छता कर्मियों की होगी छंटनी
छंटनी किए जाने से कर्मियों में रोष
प्रखंड़ कार्यालय से मुखिया एवं पंचायत सचिव को पत्र हुआ जारी
बरहट। निज संवाददाता
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में बहाल हुए आधा कर्मियों की अब छुट्टी कर दी जाएगी। इस आशय को लेकर प्रखंड कार्यालय से सभी मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र जारी कर दिया गया है। मुखिया एवं पंचायत सचिव को जारी पत्र के अनुसार आदेश दिया गया है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के दिशा-नर्दिेश के अनुलग्नक में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के चयन से संबंधित संशोधित नर्दिेश के संबंध में मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सह मिशन निदेशक का पत्रांक- 624/दिनांक 6/10/23 के आलोक में दिशा-नर्दिेश को संशोधित करते हुए प्रति वार्ड एक स्वच्छता कर्मी रखने का प्रावधान है। पत्र के आदेश में ग्राम सभा से पारित करते हुए पंचायत स्तर पर प्रति वार्ड एक स्वच्छता कर्मी को नामित करते हुए प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनश्चिति करें।
स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश, रोजी रोटी के पड़ेंगे लाले
प्रखंड़ कार्यालय से पत्र जारी होने के बाद मुखिया का जहां सिरदर्द बढ़ गया है वहीं स्वच्छता कर्मियों में भी आक्रोश है। कटौना पंचायत के स्वच्छता कर्मी पप्पू पासवान, बनारसी रावत, मनोहर मांझी, प्रमोद पासवान, सीमा रजक सहित कई अन्य कहते हैं कि मात्र 3000 हजार रुपए में इतना दिन काम किया अब वह भी बंद हो जाएगा। काम किए हुए सभी पैसे का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उस पैसे का भुगतान कौन करेगा। बहरहाल काम से हटाए जाने पर स्वच्छता कर्मियों के रोजी रोटी के भी लाले पड़ेंगे।
222 स्वच्छता कर्मी, 18 ठेला चालक,9 पर्यवेक्षक की हुई थी बहाली
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रखंड के 9 पंचायत के 111 वार्ड में 222 स्वच्छता कर्मी 18 ठेला चालक तथा 9 स्वच्छता पर्यवेक्षक को बहाल किया गया था। इसके साथ ही सभी घरों में एक हरा तथा एक नीला रंग का डस्टबिन दिया गया है। हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला रंग के डस्टबिन में सुखा कचरा डाला जाता था जिसे सुबह स्वच्छता कर्मी घर के सामने से उठाते थे। किंतु स्वच्छता कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने व छंटनी किए जाने से इस अभियान पर ग्रहण लग सकता है।
कहते हैं मुखिया
इस संबंध में कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद कहते हैं कि सरकार के आदेश का पालन किया जाएगा। किंतु मुखिया जैसे जनप्रतिनिधियों को समस्या है कि आखिर इन गरीबों को कैसे हटाया जाए। पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि स्वच्छता कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान कस्ति में किया जाएगा।
छापेमारी में देसी विदेशी शराब हुआ बरामद
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
एसपी के नर्दिेश पर शराब माफियाओं के खिलाफ सिकंदरा एवं लछुआड़ पुलिस के द्वारा विभन्नि जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान लछुआड़ पुलिस ने लछुआड़ के एक पंप हाउस से 16.5 लीटर विदेशी शराब एवं सिकंदरा पुलिस ने ऋषिडीह गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक एवं थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लछुआड़ निवासी अतुल राम पिता नरेश राम के पंप हाउस से 375 एमएल का रॉयल स्टैग 20 बोतल एवं इंपिरियल ब्लू का 24 बोतल कुल 44 बोतल 16.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अतुल राम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव के समीप से थाना के अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम के द्वारा गढ़ी निवासी सोमरा बासके को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को जमुई न्यायालय भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।