नशे में पड़ोसी के घर मचाया उत्पात, पहुंचा हवालात
झाझा के बिशनपुर भदवारी गांव में एक शराबी पड़ोसी ने सीमा देवी और उसके परिवार पर हमला किया। शिकायत के अनुसार, आरोपी डब्लू दास ने गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार...

झाझा। शराब के नशे में धुत्त हो पड़ोसी के घर उत्पात मचाया तो पुलिस ने उसे हवालात पहुंचाया। मामला झाझा थाना के बोड़वा, बिशनपुर भदवारी गांव का है। इस क्रम में सीमा देवी पति डब्लू रविदास द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार पड़ोसी डब्लू दास शराब के नशे में धुत्त हो गाली ग्लौज कर रहा था। मना करने पर घर में घुसकर उसके अलावा बच्चों व परिवार संग भी हाथापाई व मारपीट किया तथा कपड़ों को फाड़ दिया। बताया कि भाई रामधनी दास भी उसका सहयोगी बना था। बाद में ईआरवी 112 वाहन आकर आरोपित को अपने कब्जे में लिया था। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोपित डब्लू दास की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।