शक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
शक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया गया वितरणशक्षिशक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया गया वितरणकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का

शक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
शक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
143 शक्षिकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
फोटो-15- औपबंधिक पत्र पाते शक्षिक
गद्धिौर। निज संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र में 143 शक्षिकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। शक्षिकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी शमशुल होदा ने कहा कि सरकार आप सभी शक्षिकों को 1 जनवरी 2025 से राज्यकर्मी बना रही है। अब आपलोग नियोजित शक्षिक से सरकारी शक्षिक बन गए हैं। सभी शक्षिकों को शुभकामनाएं देते हुए शक्षिकों से अनुरोध किया कि आपलोग मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं आपकी सुविधाओं का सारा ख्याल सरकार कर रही है। नियुक्ति पत्र वितरण के बारे में शक्षिक राजीव वर्णवाल ने बताया कि गद्धिौर प्रखंड से कुल 143 शक्षिकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें कक्षा एक से पांच तक 81, छह से आठ तक 18, नौ से दस तक 33, एवं ग्यारह से बारह तक 11 शक्षिकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बीपीएम प्रवीण कुमार, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, रामनिवास तिवारी, सुधांशु शेखर, राहुल आनंद, रीना कुमारी, शक्षिक दिलीप मंडल, बशष्ठि नारायण यादव, कैलाश पति यादव, दिनेश रजक, अंशुमाला,ममता कुमारी,सुमन कुमार,श्वेता कुमारी,मनीषा कुमारी, आशीष भारती, आशीष कुमार, बबीता कुमारी, राजेश केशरी सहित दर्जनों शक्षिक उपस्थित थे।
10 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अलीगंज। निज संवाददाता
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सहोरा गांव में दस लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अर्जुन चौधरीं के पुत्र प्रदीप चौधरीं के रूप में हुई है। चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सहोरा गांव में बड़े पैमाने पर शराब बक्रिी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप चौधरीं के घर से 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सिकंदरा नगर पंचायत में हुई बोर्ड की अनोखी बैठक खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठे अध्यक्ष व पार्षद
बोर्ड की बैठक में बहुमत से पारित प्रस्ताव पंजी में दर्ज नहीं होने पर धरना पर बैठे 8 पार्षद
एसडीओ के आश्वासन के बाद शनिवार को खत्म हुआ पार्षदों का दो दिनों से चल रहा धरना
फोटो-18- धरना पर बैठे वार्ड पार्षद, धरना पर बैठे पार्षदों से बात करते बीडीओ अमित कुमार
जमुई। निज प्रतिनिधि
नगर पंचायत सिकंदरा में शुक्रवार की देर शाम सामान्य बोर्ड की अनूठी बैठक आयोजित की गयी। मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने अपने बीच से ही एक पार्षद को बैठक की अध्यक्षता के लिए नियुक्त किया। जिसके बाद खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठ कर अध्यक्ष व पार्षदों ने इस अनोखे बैठक का आयोजन किया। दरअसल पूरा मामला ये है कि शुक्रवार को नगर पंचायत सिकंदरा के सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी। स्थानीय विधायक प्रफुल्ल मांझी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मुख्य पार्षद रूबी देवी की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ होते ही अधिकांश वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी, पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने, पार्षदों के फोन रिसीव नहीं करने एवं वत्तिीय अनियमितता समेत कई तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान वार्ड संख्या 3 के पार्षद राजेश कुमार मश्रिा के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी पर नगर क्षेत्र के विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में रुचि नहीं लेने व जनता द्वारा नर्विाचित पार्षदों के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा नगर पंचायत को विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि से सभी वार्डों में समान रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन, पार्षदों की जानकारी के बिना बोर्ड की गत बैठक में लिए गए पांच प्रस्ताव को निरस्त करने एवं जेम पोर्टल पर साफ-सफाई को लेकर निकाली गयी निविदा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए निविदा को रद्द करने समेत कुल सात प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में उपस्थित 11 में से 8 पार्षदों द्वारा प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन दिए जाने के बाद भी कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त प्रस्ताव को पंजी में दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस दौरान विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक से निकल गए। इस दौरान प्रस्ताव का समर्थन कर रहे सभी 8 पार्षद बैठक में पारित प्रस्ताव को पंजी में दर्ज करने की मांग को लेकर कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गए। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी, मुख्य पार्षद रूबी देवी, उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों से बातचीत किए बिना बैठक से चले गए। इस दौरान धरना पर बैठे 8 वार्ड पार्षदों के द्वारा शुक्रवार की देर शाम खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठ कर बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वार्ड पार्षदों के द्वारा 7 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस संबंध में वार्ड 11 के पार्षद विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 51(्र) के तहत मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में वार्ड 8 की पार्षद पूर्व प्रमुख सीता देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है।
दो दिनों तक चला धरना
बोर्ड की बैठक में उपस्थित 11 में से 8 पार्षदों के समर्थन से पारित प्रस्ताव को पंजी में दर्ज करने की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर प्रारंभ हुआ धरना शनिवार की शाम में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी के आश्वासन के बाद खत्म हो पाया। इस दौरान वार्ड संख्या 01 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड संख्या 03 के पार्षद राजेश मश्रिा, वार्ड संख्या 07 की पार्षद अनिता देवी, वार्ड 08 की पार्षद सीता देवी, वार्ड 09 की पार्षद तारा देवी, वार्ड 10 की पार्षद निशा देवी, वार्ड 11 के पार्षद विजय कुमार पांडेय एवं वार्ड 12 के पार्षद विशुनदेव रविदास समेत 5 महिला व 3 पुरुष पार्षद दो दिनों तक अनवरत धरना पर डटे रहे। इस दौरान धरना पर बैठे पार्षदों ने बताया कि 8 उपस्थित वार्ड पार्षदों के अलावा अस्वस्थ रहने के कारण बैठक में नहीं पहुंचने वाली वार्ड संख्या 06 की पार्षद रेखा देवी ने भी पत्र भेज कर उक्त प्रस्तावों पर अपनी सहमति व्यक्त की थी। उसके बावजूद उक्त प्रस्तावों को कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी द्वारा बोर्ड के अस्तत्वि को नकारते हुए दरकिनार करना यह साबित करता है की नगर निकाय की लोकतांत्रिक प्रणाली में उनकी कोई आस्था नहीं है। पार्षदों ने बताया कि अनीशा कुमारी के 6 माह के कार्यकाल में एक भी नया कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति नहीं दी गयी है और न ही पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान ही किया गया है। पार्षदों में इस बात को लेकर भी बेहद गुस्सा था कि शहर के तीन वार्डों में लगभग डेढ़ करोड़ की राशि का प्राक्कलन तैयार कर गुपचुप तरीके से निविदा निकालने की तैयारी कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद के द्वारा की जा रही है। पार्षदों ने बताया कि नवगठित नगर पंचायत होने के कारण एक तो पहले ही सिकंदरा नगर पंचायत को कम आवंटन सरकार से प्राप्त हो रहा है। उसके बाद इतनी बड़ी राशि अगर सर्फि तीन वार्डों में खर्च कर दी गयी तो अगले दो साल तक किसी भी वार्ड में एक भी कार्य नहीं हो पाएगा।
गुपचुप तरीके से सफाई कार्य का निकाला गया था टेंडर, स्वच्छता पदाधिकारी को भी नहीं थी जानकारी
धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों ने बताया कि 22 अगस्त की बैठक में साफ-सफाई कार्य एवं कर्मियों के नियुक्ति की निविदा निकालने को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था। उसके बावजूद बैठक के कई दिनों बाद उक्त निविदा निकालने को लेकर प्रस्ताव पंजी में दर्ज कर लिया गया। गुपचुप तरीके से टेंडर निकालने को लेकर बार बार मांगे जाने के बावजूद भी हमलोगों को प्रस्ताव की कॉपी नहीं दी गयी थी। आखिरकार बैठक के चार माह उपरांत 16 दिसंबर को हमलोगों को प्रस्ताव की प्रति दी गयी। पार्षदों ने बताया कि निविदा का कार्य आवंटित करने को लेकर एक एनजीओ से रुपये के लेन देन की एक बड़ी डील हुई है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी रौशनी कुमारी ने बताया कि हमें भी साफ-सफाई की निविदा निकाले जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। बोर्ड की बैठक के एक दिन पूर्व गुरुवार को हमें जेम पोर्टल पर साफ-सफाई कार्य को लेकर निविदा निकाले जाने की जानकारी मिली।
एसडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी मनमानी के खिलाफ एवं बहुमत से पारित प्रस्तावों के समर्थन में शुक्रवार की दोपहर से प्रारंभ हुआ धरना शनिवार शाम तक जारी रहा। पार्षदों का आरोप है कि इस दौरान एक बार भी कार्यपालक पदाधिकारी ने धरना पर बैठे पार्षदों से बात करने की जरूरत नहीं समझी। इस दौरान धरना पर बैठे पार्षद भीषण ठंड के बावजूद धरना पर डटे रहे। शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी के नर्दिेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार धरना पर बैठे पार्षदों से बात चीत करने पहुंचे। इस दौरान एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने पार्षदों से फोन पर बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पार्षदों के द्वारा धरना को खत्म किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।